इंदौर में सैलून एवं ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कमेटी बनी, सांसद लालवानी बोले-हम धीरे-धीरे पूरा शहर खोलना चाहते हैं

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 17, 2020 21:37 IST2020-06-17T21:37:46+5:302020-06-17T21:37:46+5:30

सांसद लालवानी ने स्पष्ट कहा कि 'हम धीरे-धीरे पूरा शहर खोलना चाहते हैं लेकिन सैलून खोलने का फैसला बेहद सावधानी के साथ किया जाएगा।

Coronavirus lockdown Madhya Pradesh indore Committee formed open salon and beauty parlor MP Lalwani want whole city | इंदौर में सैलून एवं ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कमेटी बनी, सांसद लालवानी बोले-हम धीरे-धीरे पूरा शहर खोलना चाहते हैं

हमने एक कमेटी बनाई है जो इस विषय में एसओपी बनाएगी और रिपोर्ट देगी। (file photo)

Highlightsपूर्व में भी खरगौन का उदहारण है जहां सलून से 6 लोग संक्रमित हो गए थे, इसलिए कोरोना का प्रसार रोकना हमारी प्राथमिकता है। सैलून में सावधानियों के लिए एक गाइडलाइन बनाई जाएगी और बेहद सख्ती से इसका पालन करवाया जाएगा। राज्य सरकार के सलाहकार डॉ निशांत खरे, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, सेन समाज के प्रतिनिधी एवं ब्यूटी पार्लर-सैलून व्यवसायी उपस्थित थे।

इंदौरः कोरोना के लंबे लॉकडाउन के बाद शहर अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है और काफी समय से सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की मांग की जा रही है, जिस पर सांसद  शंकर लालवानी ने पदाधिकारियों और प्रशासन से बैठक की एवं एक कमेटी बना दी गई है।

सेन समाज एवं पार्लर एसोसिएशन के सदस्य कई दिनों से पार्लर एवं सैलून खोलने की मांग कर रहे थे जिस पर सांसद शंकर लालवानी ने आज एसोसिएशन और प्रशासन के साथ बैठक की। सांसद लालवानी ने स्पष्ट कहा कि 'हम धीरे-धीरे पूरा शहर खोलना चाहते हैं लेकिन सैलून खोलने का फैसला बेहद सावधानी के साथ किया जाएगा।

पूर्व में भी खरगौन का उदहारण है जहां सलून से 6 लोग संक्रमित हो गए थे, इसलिए कोरोना का प्रसार रोकना हमारी प्राथमिकता है। हमने एक कमेटी बनाई है जो इस विषय में एसओपी बनाएगी और रिपोर्ट देगी।' कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही सैलून में सावधानियों के लिए एक गाइडलाइन बनाई जाएगी और बेहद सख्ती से इसका पालन करवाया जाएगा। बैठक में राज्य सरकार के सलाहकार डॉ निशांत खरे, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, सेन समाज के प्रतिनिधी एवं ब्यूटी पार्लर-सैलून व्यवसायी उपस्थित थे।

इंदौर शहर में रोज 80 लाख यूनिट बिजली वितरित

मई माह में लाक डाउन में क्रमशः छूट मिलने एवं जून में अनलाक के दौर में शहर में बिजली की खपत बढ़ी है। मार्च 2020 अंत की तुलना में जून के तीसरे सप्ताह में रोज लगभग 30 लाख यूनिट की खपत ज्यादा हो रही है। वर्तमान में रोज 80 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली की मांग हैं, इसी के मद्देनजर गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरित हो रही है।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि मई माह में रोज औसत 80 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत दर्ज की गई। माह में कुल 24.76 करोड़ यूनिट बिजली खपत हुई। इसी तरह जून में भी 1 से 15 तारीख के बीच 11 करोड़ 28 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई है।

नरवाल ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में बिजली की अधिकतम मांग 395 मैगावाट दर्ज की गई, इसी के मद्देनजर 81.2 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई है। नरवाल ने बताया कि शहर का मैंटेनेंस अब तीन चार दिनों का और बचा है। मैंटेनेंस के बारे मे कंपनी के पोर्टल, समाचार पत्रों, और शहर के 30 जोन से संबद्ध 460 वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से मैंटेनेंस के दौरान सप्लाय प्रभावित होने की नियमित सूचना दी जा रही है।

Web Title: Coronavirus lockdown Madhya Pradesh indore Committee formed open salon and beauty parlor MP Lalwani want whole city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे