लाइव न्यूज़ :

अमरनाथ यात्रा 2020ः कोरोना संकट के बावजूद आकर्षण कम नहीं, लोगों ने कहा-उत्साह हिलोरे मार रहा है

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 12, 2020 16:53 IST

यह बात अलग है कि इस बार अभी भी यात्रा के संपन्न होने पर प्रश्न चिन्ह इसलिए लगा हुआ है क्योंकि श्राइन बोर्ड इसे 15 दिनों के लिए चलाना चाहता है पर लंगर लगाने वालों के संगठन तथा प्रदेश प्रशासन भी इसको रद्द करने के पक्ष में है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इसे संपन्न करवाने का कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देदरअसल इस बार आतंकी खतरे के साथ साथ कोरोना का खतरा सबसे बड़ा महसूस किया जा रहा है।चर्चा 15 दिनों तक इसे चलाने की हो रही है वह सिर्फ अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का सुझाव है।इतना जरूर है कि आतंकी हमलों और मौतों से चर्चा में रहने वाली अमरनाथ यात्रा के प्रति आकर्षण आज भी बरकरार है।

जम्मूः जबसे कश्मीर में आतंकवाद फैला है अमरनाथ यात्रा आतंकी हमलों और उनके कारण होने वाली मौतों से हमेशा चर्चा में रही है। तब भी इसके प्रति किसी का आकर्षण कम नहीं हआ था तो अबकी बार कोरोना संकट के बावजूद इसमें शामिल होने वालों का उत्साह हिलोरे मार रहा है।

यह बात अलग है कि इस बार अभी भी यात्रा के संपन्न होने पर प्रश्न चिन्ह इसलिए लगा हुआ है क्योंकि श्राइन बोर्ड इसे 15 दिनों के लिए चलाना चाहता है पर लंगर लगाने वालों के संगठन तथा प्रदेश प्रशासन भी इसको रद्द करने के पक्ष में है। फिलहाल प्रशासन की ओर से इसे संपन्न करवाने का कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। जो चर्चा 15 दिनों तक इसे चलाने की हो रही है वह सिर्फ अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का सुझाव है।

दरअसल इस बार आतंकी खतरे के साथ साथ कोरोना का खतरा सबसे बड़ा महसूस किया जा रहा है। पर इतना जरूर है कि आतंकी हमलों और मौतों से चर्चा में रहने वाली अमरनाथ यात्रा के प्रति आकर्षण आज भी बरकरार है। चाहे प्रशासन कोरोना के कारण इसको संपन्न करवाने में टालमटोल कर रहा है।

अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं

यह बात अलग है कि सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि करती हैं कि उस पार से अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। जिन 30 से 40 आतंकियों के इस ओर घुस आने की पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी की जा रही है उनके प्रति गुप्तचर एजंसियां दावा करती हैं कि उन्हें अमरनाथ यात्रा पर हमले का टास्क मिला है।

जानकारी के लिए अनंतनाग जिले में ही अमरनाथ गुफा है और इसी जिले में सबसे अधिक आतंकी हमले पिछले कुछ दिनों के दौरान हुए हैं जबकि कोरोना के मरीजों के मामले में अनंतनाग प्रदेश में सबसे टाप पर है। पर बावजूद इसके यात्रा में शामिल होने की तमन्ना रखने वालों को ये संदेश डरा नहीं पा रहे हैं।

इतना जरूर है कि वर्ष 1993 की अमरनाथ यात्रा उन लोगों को अभी भी याद है जिन्होंने पहली बार इस यात्रा पर लगे प्रतिबंध के बाद ‘हरकतुल अंसार’ के हमलों को सहन किया था। तब तीन श्रद्धालुओं की जानें गईं थी। पहले हमले के 17 सालों बाद हुए भीषण हमले में 9 श्रद्धालु मौत की आगोश में चले गए थे। इन 17 सालों में कोई भी साल ऐसा नहीं बीता था जब आतंकी हमलों और मौतों ने अमरनाथ यात्रा को चर्चा में न लाया हो लेकिन बावजूद इसके यह आज भी आकर्षण का ही केंद्र बनी हुई है। चाहे अब कोरोना का खतरा क्यों न मंडरा रहा हो।

टॅग्स :अमरनाथ यात्राजम्मू कश्मीरकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई