Corona Crisis: इन 5 राज्यों के लोगों के लिए भारी संकट, यहां नहीं कर सकते प्रवेश, पूरी तरह से रोक लगी

By गुणातीत ओझा | Published: May 29, 2020 05:42 AM2020-05-29T05:42:02+5:302020-05-29T05:42:02+5:30

कर्नाटक ने पाँच राज्यों - महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से हवाई जहाज, ट्रेन और वाहनों के आने पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में संक्रमण के मामले देश में सबसे ज्यादा हैं। कर्नाटक में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 2,418 है और 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus: Karnataka suspends arrival of flights trains and other vehicles from five states | Corona Crisis: इन 5 राज्यों के लोगों के लिए भारी संकट, यहां नहीं कर सकते प्रवेश, पूरी तरह से रोक लगी

कर्नाटक ने पांच राज्यों के लोगों के राज्य में प्रवेश करने पर लगाई रोक।

Highlightsकर्नाटक ने पाँच राज्यों - महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से हवाई जहाज, ट्रेन और वाहनों के आने पर रोक लगा दी है।महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में संक्रमण के मामले देश में सबसे ज्यादा हैं। कर्नाटक में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 2,418 है और 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली।कर्नाटक ने पाँच राज्यों - महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से हवाई जहाज, ट्रेन और वाहनों के आने पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में संक्रमण के मामले देश में सबसे ज्यादा हैं। कर्नाटक में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 2,418 है और 47 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से उड़ानों के राज्य में आगमन को निलंबित करने का फैसला किया। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि इन राज्यों से आने वाले लोग बड़ी संख्या में कोविड-19 संक्रमित निकल रहे हैं।

कानून और संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इन राज्यों से आने वाली उड़ानों पर कुछ समय के लिए रोक लगाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘अन्य राज्यों से लोग कर्नाटक में आ रहे हैं। हमने पांच राज्यों से वायु यातायात निलंबित करने का फैसला किया है क्योंकि इससे यहां मामले बढ़ सकते हैं।’’ मधुस्वामी ने यह भी बताया कि सड़क रास्ते से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात से कर्नाटक में लोगों के प्रवेश पर लगी मौजूदा रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी।

कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,533 हो गई है। राज्य के मंत्री एस सुरेश कुमार ने कोविड-19 को लेकर दैनिक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि राज्य में 834 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, अब तक इस खतरनाक वायरस से 47 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में फिलहाल कोरोना पीड़ित 1,650 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। 

मंत्री ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा 29 नए मामले उडुपी से सामने आए हैं। इसके बाद दक्षिण कन्नड़ जिले से 24, हासन से 13, बीदर से 12, बेंगलुरू शहर से नौ और यादगिरी से सात, चित्रदुर्ग से छह, कलबुर्गी से पांच, हावेरी से चार, चिकमंगलुरु से तीन, विजयपुरा से दो और रायचुर से एक मामला सामने आया है। मंत्री ने कहा कि राज्य में सामने आए संक्रमण के मामलों में से 95 मरीज दूसरे राज्यों से आए हैं और दो मरीज विदेश से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 84 संक्रमित लोग महाराष्ट्र से और आठ तमिलनाडु से लौटे हैं।

Web Title: Coronavirus: Karnataka suspends arrival of flights trains and other vehicles from five states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे