छत्तीसगढ़ में 169 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:42 IST2021-02-14T22:42:45+5:302021-02-14T22:42:45+5:30

Coronavirus infection confirmed in 169 people in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में 169 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में 169 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

रायपुर, 14 फरवरी छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 169 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,09,099 हो गई है।

राज्य में रविवार को 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 148 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आज संक्रमण के 169 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 48, दुर्ग से 41, राजनांदगांव से नौ, बालोद से एक, बेमेतरा से तीन, कबीरधाम से दो, धमतरी से चार, बलौदाबाजार से एक, महासमुंद से पांच, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 11, रायगढ़ से नौ, कोरबा से चार, जांजगीर चांपा से एक, सरगुजा से 12, कोरिया से तीन, सूरजपुर से छह, जशपुर से एक, बस्तर से तीन, कांकेर से दो और अन्य राज्य से एक मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,09,099 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,02,069 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 3258 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3772 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 54,597 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 793 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coronavirus infection confirmed in 169 people in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे