Coronavirus: ब्रिटेन में फंसे नागरिकों को भारतीय उच्चायुक्त ने दिलाया भरोसा, धैर्य रखने की अपील की

By भाषा | Published: March 23, 2020 06:04 AM2020-03-23T06:04:26+5:302020-03-23T06:04:26+5:30

घनश्याम ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं सभी भारतीयों से धैर्य बनाए रखने और कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के परामर्श का पालन करने की अपील करती हूं। आइए हम इस चुनौती से लड़ने के लिए तैयार रहें और घबराएं नहीं।’’

Coronavirus: Indian High Commissioner assures citizens stranded in Britain, appeals for patience | Coronavirus: ब्रिटेन में फंसे नागरिकों को भारतीय उच्चायुक्त ने दिलाया भरोसा, धैर्य रखने की अपील की

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन में पदस्थापित भारतीय उच्चायुक्त ने यात्रा प्रतिबंधों के कारण वहां फंसे भारतीय नागरिकों से रविवार को अपील की कि वे कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए ‘‘मुश्किल हालात’’ में जिम्मेदार रवैया अपनाएं। दरअसल भारत ने ब्रिटेन और यूरोप के यात्रियों पर इस महीने के अंत तक प्रतिबंध लगा रखा है। ब्रिटेन में शनिवार तक कोरोना वायरस के करीब 5,000 मामले सामने आए और 244 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में पदस्थापित भारतीय उच्चायुक्त ने यात्रा प्रतिबंधों के कारण वहां फंसे भारतीय नागरिकों से रविवार को अपील की कि वे कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए ‘‘मुश्किल हालात’’ में जिम्मेदार रवैया अपनाएं।

उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने वीजा की अवधि पूरी होने के कारण प्रवासी का दर्जा समाप्त होने को लेकर चिंतित भारतीयों को भरोसा दिलाया कि भारतीय प्राधिकारी ब्रिटेन में अपने समकक्षों के संपर्क में थे और ब्रितानी प्राधिकारियों ने कहा है कि कोविड 19 के कारण पैदा हुए हालात के लिए किसी को ‘‘अनुचित रूप से दंडित’’ नहीं किया जाएगा, जो उनके हाथ में नहीं हैं।

घनश्याम ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं सभी भारतीयों से धैर्य बनाए रखने और कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के परामर्श का पालन करने की अपील करती हूं। आइए हम इस चुनौती से लड़ने के लिए तैयार रहें और घबराएं नहीं।’’

उन्होंने कहा कि भारत जाने वाली उड़ान 31 मार्च तक निलंबित हैं लेकिन मिशन भारतीय प्राधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं और यात्रा परामर्श में कोई भी बदलाव होने पर जल्द से जल्द सूचित किया जाएगा। उच्चायुक्त का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब भारतीय छात्रों के एक समूह ने शनिवार रात को लंदन में भारतीय उच्चायोग के परिसर में शरण मांगी।

उन्होंने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर यात्रा पाबंदियों के बावजूद विमान से भारत भेजे जाने की मांग की है। भारतीय सामुदायिक समूहों की मदद से रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की पेशकश को 19 छात्रों के इस समूह ने ठुकरा दिया। इनमें से ज्यादातर छात्र तेलंगाना के हैं।

दरअसल भारत ने ब्रिटेन और यूरोप के यात्रियों पर इस महीने के अंत तक प्रतिबंध लगा रखा है। ब्रिटेन में शनिवार तक कोरोना वायरस के करीब 5,000 मामले सामने आए और 244 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus: Indian High Commissioner assures citizens stranded in Britain, appeals for patience

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे