कोरोना पर 'अलर्ट' के बीच भारत में 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले, दो लोगों की मौत, जानें ताजा अपडेट

By भाषा | Published: December 25, 2022 12:38 PM2022-12-25T12:38:31+5:302022-12-25T12:43:50+5:30

चीन में कोरोना पर मचे कोहराम के बीच भारत में भी इसे लेकर सरकारी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 227 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है।

coronavirus india update 227 new cases in 24 hrs and one death | कोरोना पर 'अलर्ट' के बीच भारत में 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले, दो लोगों की मौत, जानें ताजा अपडेट

भारत में कोरोना के 24 घंटे में 227 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले आए, एक शख्स की मौत।केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से एक-एक शख्स की मौत हुई है, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,693 हुई।

नयी दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,106 हो गई है। वहीं, दो और मरीजों के जान गंवाने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,693 पर पहुंच गई है। इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किया गया मौत का एक मामला शामिल है।

वहीं, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में वायरस से एक व्यक्ति की जान गई है। मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 27 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायलस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,42,989 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.05 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Web Title: coronavirus india update 227 new cases in 24 hrs and one death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे