Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1684  मामले आए सामने, देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 23077 

By अनुराग आनंद | Updated: April 24, 2020 16:32 IST2020-04-24T16:27:33+5:302020-04-24T16:32:44+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को देश भर में डेढ़ हजार से भी ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Coronavirus: India reported 1684 cases of corona infection in the last 24 hours, the total number of infected in the country was 23077. | Coronavirus: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1684  मामले आए सामने, देश में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 23077 

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 28 दिनों में देश के 15 जिलों में कोई नया मामला नहीं आया है। अब तक, देश में 80 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है। 

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में, 1684  COVID-19 के सकारात्मक मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल पुष्टि मामलों की संख्या 23,077 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश में बीमार मरीजों के ठीक होने के मामले को देखें तो यह रिकवरी दर 20.57% है।

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 28 दिनों में, 15 जिलों में कोई नया मामला नहीं आया है। अब तक, देश में 80 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है। 

 

लव अग्रवाल ने बताया कि देश में इस समय कोरोना के 23077 पॉजिटिव मामले हैं जिनमें से 17610 ऐक्टिव केस हैं। देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 718 लोगों की मौत हो चुकी है।  

इसके साथ ही इस संयुक्त प्रेस संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि पहले से गठित 6 अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीमों (IMCT) के अलावा, गृह मंत्रालय ने आज चार अतिरिक्त IMCTs का गठन किया है। इन सभी टीमों में प्रत्येक का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे। इन सभी को अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई की स्थिति जानने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Web Title: Coronavirus: India reported 1684 cases of corona infection in the last 24 hours, the total number of infected in the country was 23077.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे