लाइव न्यूज़ :

देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या हुई 1008, संक्रमण के मामले बढ़ कर 31787 हुए

By स्वाति सिंह | Updated: April 29, 2020 19:09 IST

देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,787 हो गई। संक्रमण से 7797 मरीज ठीक हो गए हैं और एक देश से चला गया था।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1008 हो गई है संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,787 पर पहुंच गई

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1008 हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,787 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 7797 मरीज ठीक हो गए हैं और एक देश से चला गया था। वहीं, 22, 982 लोगों का अब भी संक्रमण का इलाज चल रहा है। कुल मामलों में 111 विदेशी शामिल हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,115 हो गई। प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, '' आज इस समय तक जो जानकारी उपलब्ध है, उसके मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,115 है । कुल 477 लोग पूर्णतया ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 36 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है ।''

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 60 जिलों में संक्रमण के मामले हैं। कुल 1,602 सक्रिय मामले हैं । सात जिलों में कोई सक्रिय मामला नहीं है । प्रसाद ने बताया कि कल जांच के लिए 4,071 नमूने लिए गए जबकि 3,799 नमूने प्रयोगशालाओं में भेजे गए । नमूने त्वरित ढंग से एकत्र किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि पूल टेस्टिंग 10 प्रयोगशालाओं में की गयी और कुल 332 पूल टेस्ट किए गए। इनमें 1,612 नमूना परीक्षण हुए और 15 पूल पॉजिटिव आए ।

 राजस्थान में अब तक 98 हजार नमूने लिए गए

राजस्थान में अब तक 98 हजार से ज्यादा नमूने लिए जा चुके हैं और प्रतिदिन जांच क्षमता भी बढाकर 6.5 हजार से ज्यादा की जा चुकी है। राज्य सरकार के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी । प्रदेश के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया, ‘‘प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेते हुए उनकी जांच करवाकर कोरोना वायरस को मात देने का प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में लगभग 98 हजार से ज्यादा नमूने लिए जा चुके हैं और 6.5 हजार से ज्यादा जांचों की क्षमता विकसित की जा चुकी है। पूरे देश में इतने व्यापक स्तर पर नमूने और जांच करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य है।’’ उन्होंने दावा किया कि प्रतिदिन 10 हजार जांच का लक्ष्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया, 'बुधवार को दोपहर तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2393 रही, इसमें से 781 कोरोना प्रभावित ठीक (पॉजीटिव से नेगेटिव) हो चुके हैं जिनमें से 584 को छुट्टी दी जा चुकी है।'

मंत्री ने बताया कि राज्य भर में लगभग 98 हजार लोगों का सैंपल लिया जा चुका है जिनमें से 90108 की जांचें नेगेटिव रही हैं और 5289 की रिपोर्ट आना बाकी है। शर्मा ने बताया कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किसी भी स्तर पर मैन पावर की कमी नहीं आने दी जाएगी।

गौतमबुद्ध नगर में तीन नए मामलों के साथ कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 137 हुई

जनपद गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए जिससे जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या 137 हो गई है। 81 मरीज अब तक यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला सर्विलांस अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 91 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 88 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के दो मरीजों को ठीक होने के बाद आज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से छुट्टी दी मिल गई। अधिकारी ने बताया कि आज मिले तीन मरीजों को मिलाकर जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 हो गई है, जबकि अब तक 81 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 56 मरीज अभी भी यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई