लगातार 7वें दिन भारत में रिकॉर्ड संख्या में मिले कोरोना वायरस के केस, कुल मामले 2.66 लाख, 7466 लोगों की मौत

By निखिल वर्मा | Published: June 9, 2020 09:29 AM2020-06-09T09:29:29+5:302020-06-09T10:13:37+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 72 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस से चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus in India 9987 cases came in the last 24 hours number of cases crossed 2.66 lakh | लगातार 7वें दिन भारत में रिकॉर्ड संख्या में मिले कोरोना वायरस के केस, कुल मामले 2.66 लाख, 7466 लोगों की मौत

भारत दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में छठवें नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlights देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक हुई 7466 मौतों में से सर्वाधिक मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैंगुजरात में 1280 लोगों की मौत हुई है जबकि पश्चिम बंगाल में 405 लोगों ने दम तोड़ा है

 देश में सोमवार को लगातार सातवें दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को 9,987 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 266598 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 7466 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में सोमवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 266 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 129917 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 129214 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। 

 देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,466 मौतों में से, 3,169 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1,280 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 874 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 414, पश्चिम बंगाल में 405, उत्तर प्रदेश में 283, तमिलनाडु में 286, राजस्थान में 246 और तेलंगाना में 137 मौतें हुई हैं।

मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 75, कर्नाटक में 64 और पंजाब में 53 तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 45 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 31 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 39, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ और झारखण्ड में सात लोगों की मौत हुई हैं। 

हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच मौतें हुई हैं, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार मौतें हुई हैं। मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है।

मंत्रालय की बेवसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 88,528 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 33,229 मामले, दिल्ली में 29,943 मामले, गुजरात में 20,545, राजस्थान में 10,763, उत्तर प्रदेश में 10,947 और मध्य प्रदेश में 9,638 मामले हैं।

Web Title: Coronavirus in India 9987 cases came in the last 24 hours number of cases crossed 2.66 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे