Coronavirus: लॉकडाउन के बीच केजरीवाल ने दिल्ली के सभी मकान मालिकों से की ये अपील, किरायेदारों को मिलेगी बड़ी राहत
By सुमित राय | Updated: March 25, 2020 10:36 IST2020-03-25T10:32:10+5:302020-03-25T10:36:07+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

अरविंद केजरीवाल ने मकानमालिकों से किराया किश्तों में लेने की अपील की है। (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है और ऐसे में लोगों की रोजी रोटी का साधन बंद हो गया। इस मुश्किल की समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किरायदारों को राहत देने के लिए दिल्ली के मकानमालिकों से खास अपील की है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों की सहायता करने के लिए कहा है और साथ ही मकान मालिकों से अनुरोध किया है कि किराएदारों के पास अगर तुरंत किया नहीं है तो उनसे एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें।
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है- लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।'
मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है-
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020
लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।
अरविंद केजरीवाल की इस अपील के बाद दिल्लीवासियों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है और कई लोगों ने अपने किराएदारों का किराया माफ कर दिया है। लोगों ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है, जिसे अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया है।
अनिल शर्मा जो कि बीजेपी पार्टी में है
— ankit sharma (@ankitsharma_AAP) March 24, 2020
इन्होने @ArvindKejriwal जी के आह्वाहन पर अपने किरायेदार का 2 महीने का किराया माफ़ किया और उसको आर्थिक सहायता के रूप में 5000rs भी दिए
थँक्स बड़े भाई@dilipkpandey@ipathak25@AapKaGopalRai@SanjayAzadSlnpic.twitter.com/YxawnGn4hS
कोरोना के कोहराम को देखते हुए। जनता का दर्द समझता हूँ। मैं एक छोटी सी कोशिश करता हूँ अपने किरायदार से एक महीने का किराया नहीं लूंगा। मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी की मुहिम, उनकी विचारधाराओं का समर्थन करता हूँ व हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा। और मकानमालिकों से अपील 👇🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/bOReAXizGm
— Prafful Kumar Singh (@praffulksingh) March 24, 2020
मैं अंकित वशिष्ठ अपने मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी और अपने भाई श्री @dilipkpandey जी की सलाह को अमल करूंगा और अपने किसी भी किरायेदार से किराया नही लूंगा
— Ankit vashisth (@ankitadamya) March 24, 2020
बहुत अच्छा https://t.co/uqHYcPlrKX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं।