Coronavirus: लॉकडाउन के बीच केजरीवाल ने दिल्ली के सभी मकान मालिकों से की ये अपील, किरायेदारों को मिलेगी बड़ी राहत

By सुमित राय | Updated: March 25, 2020 10:36 IST2020-03-25T10:32:10+5:302020-03-25T10:36:07+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

Coronavirus in Delhi: CM Arvind Kejriwal appeals to Landlords to take Rents in Installments | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच केजरीवाल ने दिल्ली के सभी मकान मालिकों से की ये अपील, किरायेदारों को मिलेगी बड़ी राहत

अरविंद केजरीवाल ने मकानमालिकों से किराया किश्तों में लेने की अपील की है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण लोगों की रोजी रोटी का साधन बंद हो गया।इस मुश्किल की समय में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मकानमालिकों से खास अपील की है।

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है और ऐसे में लोगों की रोजी रोटी का साधन बंद हो गया। इस मुश्किल की समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किरायदारों को राहत देने के लिए दिल्ली के मकानमालिकों से खास अपील की है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों की सहायता करने के लिए कहा है और साथ ही मकान मालिकों से अनुरोध किया है कि किराएदारों के पास अगर तुरंत किया नहीं है तो उनसे एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें।

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है- लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।'

अरविंद केजरीवाल की इस अपील के बाद दिल्लीवासियों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है और कई लोगों ने अपने किराएदारों का किराया माफ कर दिया है। लोगों ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है, जिसे अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं।

Web Title: Coronavirus in Delhi: CM Arvind Kejriwal appeals to Landlords to take Rents in Installments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे