कोरोना वायरस: दिल्ली के चांदनी महल इलाके में तीन लोगों की मौत, 52 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

By निखिल वर्मा | Updated: April 11, 2020 11:00 IST2020-04-11T10:03:04+5:302020-04-11T11:00:23+5:30

दिल्ली सरकार ने चांदनी महल इलाके को सील करके सैनिटाइज करने का निर्णय लिया, जिन 52 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

coronavirus in delhi chandni mahal three killed in three days due to covid 19 52 positive | कोरोना वायरस: दिल्ली के चांदनी महल इलाके में तीन लोगों की मौत, 52 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारत में शनिवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 7447 हो गए हैं और यह वायरस 239 लोगों की जान ले चुका हैकोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली के 30 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

दिल्ली के चांदनी महल इलाके से बड़ी खबर है। पिछले तीन दिनों में यहां कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों की मौत हुई है। इस इलाके 13 धार्मिक स्थलों में रह रहे 102 लोगों निकालकर गुलाबी बाग के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जांच के बाद इनमें से 52 लोग कोरोनो पॉजिटिव निकले हैं। सेंट्रल दिल्ली की के डीएम ऑफिस ने सूचना दी है कि इस इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

दिल्ली में 6 और इलाकों को किया गया सील

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 903 हो गई जिसमें एक दिन में सामने आए 183 नये मामले और दो लोगों की मौत शामिल है। कुल मामलों में से 584 मामले मार्च में निजामुद्दीन इलाके में हुए धार्मिक कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने छह और इलाकों को सील कर दिया है। राजधानी में पहले से ही 24 इलाके सील हैं। 6 नए इलाकों के साथ ही दिल्ली में सील हुए एरिया की संख्या 30 हो गई है। 

सील किए गए नए 6 इलाकों में चांदनी महल के अलावा नबी करीम, पॉकेट ई, जीटीबी इंक्लेव, गली नंबर 18 से 22 जाकिर नगर, अबु बकर मस्जिद और जाकिर नगर शामिल हैं।

भारत में केसों की संख्या 7400 पार

कोविड​​-19 मामलों की संख्या बढ़कर 7447 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार कहा कि कोविड-19 के 6565 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 643 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले आए हैं और एक दिन में 40 लोगों की मौत हुई है।

 

 

Web Title: coronavirus in delhi chandni mahal three killed in three days due to covid 19 52 positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे