Coronavirus: रेल किराया में अब नहीं मिलेगी छूट, सिर्फ इन केटेगरी को मिलेगी राहत

By आनंद शर्मा | Updated: March 19, 2020 16:02 IST2020-03-19T16:02:22+5:302020-03-19T16:02:22+5:30

भारतीय रेलवे 298 कैटेगरी के यात्रियों को रेल किराये में छूट देती है। इनमें खिलाड़ी, युवा, सेना, कमजोर तबके, वरिष्ठ नागरिक, पद्म व अन्य संबंधित पुरस्कार प्राप्त यात्रियों, शहीद पुरस्कार प्राप्त परिवार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दलित साहित्यकार, कोस्ट गार्ड, नर्सेस आदि का समावेश है।

Coronavirus impact on railway ticket: Indian Rail fares will no longer get discounts, only these categories will get relief | Coronavirus: रेल किराया में अब नहीं मिलेगी छूट, सिर्फ इन केटेगरी को मिलेगी राहत

इसका लाभ अब भी चुनिंदा कैटेगरी के यात्रियों को मिलता रहेगा।

Highlightsरेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम करने के इरादे से रेल किराए में दी जाने वाली छूट हटा दीइसका लाभ अब भी चुनिंदा कैटेगरी के यात्रियों को मिलता रहेगा।

नागपुर: कोरोना की दहशत के बीच रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम करने के इरादे से रेल किराए में दी जाने वाली छूट हटा दी है। हालांकि, इसका लाभ अब भी चुनिंदा कैटेगरी के यात्रियों को मिलता रहेगा। गुरुवार, 19 मार्च को इस बारे में रेलवे बोर्ड की ओर से भारतीय रेलवे के सभी जोनल कार्यालयों और प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को पत्र जारी किया गया।

रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर (पैसेंजर/मार्केटिंग) शैली श्रीवास्तव द्वारा जारी किए गए इस पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 को लेकर जारी की गई हेल्थ एडवायजरी की पार्श्वभूमि में ट्रेनों में यात्रियों की गैरजरूरी यात्रा को हतोत्साहित करने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है कि सभी केटेगरी के यात्रियों को यूटीएस/ पीआरएस टिकट पर दी जाने वाली छूट अब नहीं दी जाएगी। 

हालांकि, विद्यार्थी, दिव्यांगों की चार केटेगरी और मरीजों की 11 केटेगरी के यात्रियों को यह छूट मिलती रहेगी। यह फैसला 20 मार्च या इसके बाद जारी होने वाली टिकटों पर लागू होगा। साथ ही, यह फैसला स्वास्थ्य विभाग से अगली सलाह मिलने तक जारी रहेगा। इसके लिए क्रिस और आईआरसीटीसी को भी अपने सॉफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन करने को कहा गया है।

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय रेलवे 298 कैटेगरी के यात्रियों को रेल किराये में छूट देती है। इनमें खिलाड़ी, युवा, सेना, कमजोर तबके, वरिष्ठ नागरिक, पद्म व अन्य संबंधित पुरस्कार प्राप्त यात्रियों, शहीद पुरस्कार प्राप्त परिवार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दलित साहित्यकार, कोस्ट गार्ड, नर्सेस आदि का समावेश है। लेकिन अब इन सभी को रेल किराए में छूट का लाभ नहीं मिल सकेगा।

Web Title: Coronavirus impact on railway ticket: Indian Rail fares will no longer get discounts, only these categories will get relief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे