लाइव न्यूज़ :

कोरोना: नोएडा के सील हुए इलाकों में मोबाइल नंबर पर कॉल कर मंगा सकते हैं सब्जियां व फल, जिलाधिकारी ने जारी की वेंडर की लिस्ट

By धीरज पाल | Updated: April 9, 2020 14:26 IST

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार (08 अप्रैल) को बढ़कर 60 हो गई, जबकि 12 मरीज अब तक ठीक हो चुके थे।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस प्रसार पर रोक के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 34 आवासीय इलाके 15 अप्रैल तक सील कर दिया गया है।इस लिस्ट में हॉटस्पॉट एरिया, सप्लायर नेम और मोबाइल नंबर है, जिसपर कॉल कर सब्जियां मंगा सकते हैं।

नोएडा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने राज्य के 15 जिलों को सील कर दिया गया है। इस लिस्ट में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) भी शामिल है। जिले में कोरोना वायरस प्रसार पर रोक के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 34 आवासीय इलाके 15 अप्रैल तक सील कर दिया गया है और यहां किसी को भी आने या जाने की अनुमति नहीं है।

इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने गौतम बुद्ध नगर में सभी स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की घर पर आपूर्ति का आश्वासन दिया और लोगों से बाहर नहीं निकलने और घबराकर चीजों की खरीददारी से बचने का आग्रह किया। वहीं, जिलाधिकारी ने सुहास एल वाई नोएडा के सील हुए इलाकों में घर-घर सब्जी और फल पहुंचाने के लिए वेंडर की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हॉटस्पॉट एरिया, सप्लायर नेम और मोबाइल नंबर है। यदि आप सील हुए इलाकों में रहते हैं तो फोन नंबर पर कॉल कर सब्जी और फल घर पर ही मंगा सकते हैं। 

इन नोएडा के ये इलाके हुए सील

मालूम हो कि नोएडा में सील करने के लिए पहचाने गए इलाकों में सेक्टर 22, चौड़ा गांव, सेक्टर 27, 28, 37, 41, 44, सेक्टर 78 में हाइड पार्क और सेक्टर 74 में सुपरटेक कैपटाउन, सेक्टर 137 में लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी और पारस टिएरा तथा सेक्टर 150 में वाजिदपुर गांव, ऐस गोल्फशायर, जेपी विशटाउन सेक्टर 128, सेक्टर 93 बी में ग्रैंडओमेक्स, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, सेक्टर 62 में डिजाइनर पार्क और सेक्टर 100 में लोटस बुलेवार्ड शामिल है। ग्रेटर नोएडा में, सेक्टर अल्फा I, जीटा I में एटीएस डोल्स, ओमनिक्रॉन III, सेक्टर 3, अछेजा गांव में महक रेजिडेंसी, स्टेलर एमआई ओमनिक्रॉन III और घोड़ी बाछेडा गांव को सील किए जाने वाले इलाकों के रूप में पहचान की गई है। इसमें कहा गया कि सेक्टर 2 में निराला ग्रीनशायर, दादरी में विश्नोई गांव, सेक्टर 16 में पाम ओलंपिया ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के इलाके हैं जिन्हें नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है।

इससे पहले गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार (08 अप्रैल) को बढ़कर 60 हो गई, जबकि 12 मरीज अब तक ठीक हो चुके थे और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने यहां अपने दैनिक बयान में कहा, ‘‘गौतम बौद्ध नगर से अब तक कुल 1,111 नमूनों को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया है और उनमें से 60 संक्रमित पाये गए हैं।" विभाग ने कहा, ‘‘दो नये मामले नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक कैपिटल और नोएडा के सेक्टर 22 के हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब तक 60 में से 12 मरीजों ठीक हो चुके हैं जबकि 48 अभी भी संक्रमित हैं।" 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सउत्तर प्रदेश में कोरोनानॉएडा
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटके27,50,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर मर्सिडीज कार के लिए खरीदा 0001 नंबर

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल