Coronavirus: पश्चिम बंगाल में मिला COVID-19 का पहला पॉजिटिव मामला, 18 साल का युवक संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 18, 2020 12:23 AM2020-03-18T00:23:13+5:302020-03-18T00:32:34+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। 18 साल के युवक COVID-19 से पॉजिटिव पाया गया है।

Coronavirus: First positive case of COVID 19 confirmed in West Bengal | Coronavirus: पश्चिम बंगाल में मिला COVID-19 का पहला पॉजिटिव मामला, 18 साल का युवक संक्रमित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। 18 साल के युवक COVID-19 से पॉजिटिव पाया गया है। युवक ब्रिटेन की यात्रा करके आया है। युवक को पृथक कर निगरानी में रखा गया है। 

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। 18 साल का युवक COVID-19 से पॉजिटिव पाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, युवक ब्रिटेन की यात्रा करके आया है। युवक को पृथक कर निगरानी में रखा गया है। 

इससे पहले खबर आई थी कि मुंबई में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के बाद भारत में मंगलवार को इसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इससे पहले कोरोना वायरस के 126 पुष्ट मामलों की जानकारी दी थी। 

सरकार की तरफ से जारी एक अतिरिक्त यात्रा परामर्श के मुताबिक, सरकार ने अफगानिस्तान, फिलिपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इससे पहले सोमवार को सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक रोक लगा दी थी।

कुछ दिनों पहले तक ‘सामाजिक दूरी’ (सोशल डिस्टेंसिंग) जैसा शब्द जहां बहुत से लोगों ने सुना तक नहीं था वह अचानक से बेहद चर्चा में है क्योंकि ताजमहल जैसे स्मारकों समेत सार्वजनिक स्थल बंद हैं और हजारों लोग अगले कुछ दिनों तक घर में रहने, तथा ऑनलाइन काम या पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि मुंबई का मरीज दुबई गया था और यह महाराष्ट्र में कोविड-19 से हुई मौत का पहला मामला है। राज्य में हालांकि कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 40 मामले सामने आए हैं। इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई थी और दिल्ली में भी 68 वर्षीय एक महिला की इस वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मौत हो गई थी।

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक दुनियाभर में इस वायरस के कारण 7,100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,82,000 लोग इससे संक्रमित हैं। अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के मरीज की पत्नी भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई है और वह पांच दिन एक निजी अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराई गई थी।

उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। अधिकारियों ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती होने के वक्त पीड़ित ने अपने यात्रा इतिहास की जानकारी नहीं दी थी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मरीज की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है क्योंकि वह कई दूसरी बीमारियों से भी ग्रस्त था।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus: First positive case of COVID 19 confirmed in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे