लॉकडाउन उल्लंघनः राजस्थान पुलिस ने काटे 80 हजार चालान, 7 हजार लोगों को किया गिरफ्तार और 3500 पर हुआ FIR दर्ज

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 11, 2020 16:16 IST2020-06-11T16:16:00+5:302020-06-11T16:16:00+5:30

राजस्थान में 18 हजार 800 लोगों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में राजस्थान पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुए है।

Coronavirus crisis: 80 thousand challan cut under Rajasthan Epidemic Ordinance | लॉकडाउन उल्लंघनः राजस्थान पुलिस ने काटे 80 हजार चालान, 7 हजार लोगों को किया गिरफ्तार और 3500 पर हुआ FIR दर्ज

लॉकडाउन के समय राजस्थान पुलिस ने 80 हजार चालान काटे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान पुलिस ने राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 80 हजार लोगों का चालान काटे हैं।राजस्थान पुलिस ने चालान काटकर 1 करोड 48 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है। 

जयपुरः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार फैल रहा है। लॉकडाउन के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है। इस बीच लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान पुलिस सख्ती से पेश आई है। प्रदेश पुलिस ने राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 80 हजार लोगों का चालान कर 1 करोड 48 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है। 

बताया गया है कि पुलिस ने मुख्यतः सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वाले, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने वाले, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने वाले व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। 

राजस्थान महानिदेशक पुलिस (अपराध) बी एल सोनी ने बताया कि निषेधाज्ञा और क्वारंटाइन मापदण्डों का उल्लंघन करने पर 3500 एफआईआर दर्ज कर अब तक करीब 7 हजार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत चालान कर सवा 4 लाख से अधिक वाहनों का चालान किया गया और 8 करोड़ रुपये से अधिक का का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

राजस्थान नें शांति भंग के आरोप में 18 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 हजार 800 लोगों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में राजस्थान पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 215 मुकदमें दर्ज कर 297 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है और 222 को गिरफ्तार किया गया है। 

राजस्थान पुलिस की काला बाजारी पर पैनी नजर

बीएल सोनी ने बताया कि काला बाजारी करने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। लॉकडाउन के दौरान काला बाजारी करते पाए गए दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 132 मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और 85 को गिरफ्तार किया गया है। सोनी ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा सभी निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक सभी गतिविधियां निषिद्ध हैं। उन्होंने आमजन से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने की अपील की है।  

Web Title: Coronavirus crisis: 80 thousand challan cut under Rajasthan Epidemic Ordinance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे