Coronavirus in Delhi: CM केजरीवाल आज 1 बजे मीडिया से करेंगे बात, बताएंगे कोरोना से निपटने का एक्शन प्लान

By स्वाति सिंह | Updated: April 7, 2020 09:49 IST2020-04-07T09:49:00+5:302020-04-07T09:49:41+5:30

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 525 हो गई जबकि अब तक इससे सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 पर कहा था कि दिल्ली सरकार जांच की क्षमता बढ़ाएगी ताकि संक्रमित लोगों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें पृथक किया सके।

Coronavirus: CM Arvind Kejriwal to brief today at 1 PM, Delhi govt to conduct over 1 Lakh tests | Coronavirus in Delhi: CM केजरीवाल आज 1 बजे मीडिया से करेंगे बात, बताएंगे कोरोना से निपटने का एक्शन प्लान

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 525 हो गई

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे है। CM अरविंद केजरीवाल आज एक बजे मीडिया से बात करेंगे।

नयी दिल्लीकोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बजे मीडिया से बात करेंगे। मालूम हो कि दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में डॉक्टर और नौ पैरामैडिकल कर्मियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद इस सरकारी अस्पताल में संक्रमण के मामलों की संख्या 18 हो गई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली सरकार अगले कुछ दिन में एक लाख कोरोना टेस्ट करेगी। ये रैंडम टेस्ट कोरोना के हॉटस्पॉट जगहों पर होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिन में एक बजे मीडिया से बात करेंगे।

सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 पर कहा था कि दिल्ली सरकार जांच की क्षमता बढ़ाएगी ताकि संक्रमित लोगों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें पृथक किया सके।

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 525 हो गई जबकि अब तक इससे सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन मामलों में 329 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था। 

कुल मामलों में से 168 लोग वह हैं जो या तो विदेश गए थे या हाल ही में विदेश से लौटे संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में आए थे। 28 मामलों की अभी ‘‘जांच’’ की जा रही है। कुल मामलों में से 19 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। वर्तमान में 498 लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कोविड-19 के कारण सात लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड​​-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4421 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3981 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 326 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 354 नए मामले आए हैं।

Web Title: Coronavirus: CM Arvind Kejriwal to brief today at 1 PM, Delhi govt to conduct over 1 Lakh tests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे