लॉकडाउन के 20वें दिन केंद्रीय मंत्रियों ने ऑफिस पहुंचकर शुरू किया काम, खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- वरिष्ठ अधिकारी व जरूरी स्टाफ ही आएंगे

By पल्लवी कुमारी | Published: April 13, 2020 11:43 AM2020-04-13T11:43:55+5:302020-04-13T11:43:55+5:30

भारत में आज लॉकडाउन का 20वां दिन है। लॉकडाउन जारी रखने पर आज किसी बड़े फैसले का ऐलान हो सकता है। हालांकि कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

Coronavirus: central Ministers Return To Work today after PMO directory | लॉकडाउन के 20वें दिन केंद्रीय मंत्रियों ने ऑफिस पहुंचकर शुरू किया काम, खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- वरिष्ठ अधिकारी व जरूरी स्टाफ ही आएंगे

तस्वीर स्त्रोत- NarendraModi.in

Highlightsपीएमो के निर्देश के बाद दिल्ली में आज खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू भारतीय खेल प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे।PMO की ओर से सभी मंत्रियों से सोमवार से ऑफिस पहुंच कर काम करने के लिए कहा गया है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में लगे लॉकडाउन के 20वें दिन केंद्रीय मंत्रियों ने ऑफिस पहुंचकर कामकाज शुरू किया है। लॉकडाउन का मौजूदा चरण 14 अप्रैल (मंगलवार) को खत्म होना है। इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सभी मंत्रियों से सोमवार से ऑफिस पहुंच कर काम करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कोविड-19 से जुड़ी सभी एतिहात को बरतने का भी निर्देश दिय गया है। 

पीएमो के निर्देश के बाद दिल्ली में आज खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू भारतीय खेल प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "केवल वरिष्ठ अधिकारी और जरूरी स्टाफ ही आज से कार्यालय आएंगे। हम कोरोना वायरस से जुड़ी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे" 

देश में अब तक 308 लोगों की कोरोना से मौत, संक्रमितों की संख्या 9,152  पर पहुंची

देश में कोरोना वारयस वैश्विक महामारी के कारण 35 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 308 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,152 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 7,987 लोग संक्रमित हैं , 856 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। रविवार रात से अब तक 35 और लोगों की मौत हो गई है।

Web Title: Coronavirus: central Ministers Return To Work today after PMO directory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे