Coronavirus: 120 भारतीयों को लेकर एम्स्टर्डम से दिल्ली आये विमान को वापस भेजा गया

By भाषा | Published: March 22, 2020 06:03 AM2020-03-22T06:03:02+5:302020-03-22T06:03:02+5:30

डच एयरलाइन के एक बयान के अनुसार 20 मार्च को, एम्स्टर्डम से दिल्ली की उड़ान केएल 871 को देश में प्रवेश प्रतिबंधों पर विरोधाभासी सूचना के कारण सिफोल भेज दिया गया था। इस विमान में 120 यात्री भारत के निवासी हैं, जो एक शिफोल हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

Coronavirus: Aeroplane brought to Delhi from Amsterdam with 120 Indians sent back | Coronavirus: 120 भारतीयों को लेकर एम्स्टर्डम से दिल्ली आये विमान को वापस भेजा गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनीदरलैंड की के एलएम एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि एम्सटर्डम से 120 भारतीयों को लेकर दिल्ली आयी उसकी उड़ान को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारतीय अधिकारियों द्वारा लगाए गए उड़ान प्रतिबंधों पर ‘विरोधाभासी’ सूचना कारण वापस भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार, विमान में अमेरिका और ब्रिटेन से भी ट्रांजिट यात्री सवार हुए थे और इस बात को लेकर भ्रम था कि ऐसे यात्री भारत में उतर सकते हैं या नहीं क्योंकि वे सीधी उड़ान नहीं ले रहे थे और उन्हें अलग करना मुश्किल था।

नीदरलैंड की के एलएम एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि एम्सटर्डम से 120 भारतीयों को लेकर दिल्ली आयी उसकी उड़ान को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारतीय अधिकारियों द्वारा लगाए गए उड़ान प्रतिबंधों पर ‘विरोधाभासी’ सूचना कारण वापस भेज दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, विमान में अमेरिका और ब्रिटेन से भी ट्रांजिट यात्री सवार हुए थे और इस बात को लेकर भ्रम था कि ऐसे यात्री भारत में उतर सकते हैं या नहीं क्योंकि वे सीधी उड़ान नहीं ले रहे थे और उन्हें अलग करना मुश्किल था।

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह रविवार से एक सप्ताह तक भारत में किसी भी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान को उतरने नहीं देगी।

डच एयरलाइन के एक बयान के अनुसार 20 मार्च को, एम्स्टर्डम से दिल्ली की उड़ान केएल 871 को देश में प्रवेश प्रतिबंधों पर विरोधाभासी सूचना के कारण सिफोल भेज दिया गया था। इस विमान में 120 यात्री भारत के निवासी हैं, जो एक शिफोल हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

एअरलाइन ने कहा कि यह भारतीय अधिकारियों द्वारा लगाए गए नियमों का "पालन और सम्मान करना सुनिश्चित करता है"।

एअरलाइन ने कहा कि वह यह इन यात्रियों को तभी भेजेगा जब भारतीय अधिकारी अनुमति देंगे। बयान में कहा गया है, "केएलएम वह सब कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे वह अधिक से अधिक यात्रियों को वापस ला सके।"

Web Title: Coronavirus: Aeroplane brought to Delhi from Amsterdam with 120 Indians sent back

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे