Coronavirus: राजस्थान में 80 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 1431, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से कही यह बात
By धीरेंद्र जैन | Updated: April 19, 2020 22:33 IST2020-04-19T22:33:42+5:302020-04-19T22:33:42+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)
राजस्थान में आज 80 नए कोरोनो संक्रमितों के साथ रोगियों का आंकड़ा 1431 पर पहुंच गया है। वहीं आज अब तक सामने आए मामलों में सर्वाधिक 30 मामले जोधपुर में मिले, वहीं भरतपुर में 17, नागौर में 12, सवाई माधोपुर में 4, बीकानेर, झालावाड़-कोटा में 2-2 और भीलवाड़ा, झुंझुनू, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1431 तक पहुंच गया है। वहीं जयपुर में आज एक 65 साल के मरीज की एसएमएस में मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 23 हो गई है। शनिवार को भी जयपुर में पांच लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। जयपुर में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र जरूरतमंदों को मुफ्त गेहूं उपलब्ध कराये, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। भले वे व्यक्ति राशनकार्ड धारी और खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत नामांकित हो या नहीं। सभी जरूरतमंदों को अनाज मिले। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन शुरू करना आसान कदम था लेकिन अभी इसे खत्म करना काफी मुश्किल है।
उन्होंने वीसी के जरिये पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अप्रेल से राजस्थान में माॅडिफाई लाॅकडाउन लागू हो जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं। आॅनलाइन पास की व्यवस्था भी की गई है। लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा और किसी भी प्रकार का उल्लंघन और कोरोना वाॅरियर्स से दुव्र्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में पुलिस 191 लोगों को अब तक हिरासत में ले चुकी है।
जानकारी के अनुसार भरतपुर मंे आज 17 नये मामले सामने आए वहीं बीते 24 घंटों में यहां 59 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 49 बयाना के एक ही मोहल्ले के हैं। इन्हें मिलाकर भरतपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 102 हो गया है। इनमें से 86 मामले अकेले बयाना कस्बे के हैं।
वहीं भीलवाड़ा जिले में 10 दिन बाद कोई कोरोना का मामला सामने आया है। यह मरीज जोधपुर से भीलवाड़ा आया था। इसकी जांच के लिए 14 अप्रेल को भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने से भीलवाड़ा में फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी।
आज जोधपुर में सर्वाधिक 30 मामले सामने आने से अब यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 256 हो चुकी है। जोधपुर भी कोरोना हाॅटस्पाॅट बन चुका है। वहीं नागौर जिले में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और आज यहां 12 मामले सामने आ चुके हैं वहीं शनिवार को यहां सामने आए 17 में से 16 मामले बासनी बेरिमा जो कि कोरोना हाॅटस्पाॅट बन चुका है, वहां से हैं। नागौर में कुल संख्या अब 43 हो चुकी है।
बाडमेर में कोरोना पीड़ित सामने आने के साथ ही राज्य के 33 जिलों में से अब तक 26 जिलों में कोरोना पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मामले जयपुर में 528 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव पाए गएं। वहीं जोधपुर में 256 (इसमें 46 ईरान से आए), भरतपुर में 102, कोटा में 99, टोंक में 95, बांसवाड़ा में 60, जैसलमेर में 46 (इसमें 14 ईरान से आए), नागौर में 43, बीकानेर-झुंझुनूं में 37-37, भीलवाड़ा में 29, झालावाड़ में 20, अजमेर में 18 चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर-सवाई माधोपुर में 4-4, करौली-हनुमानगढ़ में 3-3, प्रतापगढ़, सीकर, पाली में 2-2, वहीं बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना पीड़ित पाए गए हैं।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 23 लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा 13 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, जोधपुर, भीलवाड़ा और कोटा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा बीकानेर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची के अतिरिक्त शेष सभी मृतकों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।