Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 519 मामले, मृतकों की संख्या हुई 10

By भाषा | Published: March 25, 2020 12:11 AM2020-03-25T00:11:03+5:302020-03-25T00:11:03+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार रात आठ बजकर 15 मिनट पर अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक अस्पतालों में अभी 469 मरीज भर्ती हैं जबकि 40 मरीज ठीक चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छट्टी दी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमितों में 43 विदेशी हैं और अबतक 10 मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

Coronavirus: 519 cases of COVID-19 infection in the country, 10 dead | Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 519 मामले, मृतकों की संख्या हुई 10

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से दूसरी मौत के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से कुल मौतों की संख्या 10 हो गई है जबकि अब तक 519 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत सोमवार को कोरोना वायरस से हुई जबकि सात मौतें पहले महाराष्ट्र (दो मौतें), बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में दर्ज की गई थीं।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से दूसरी मौत के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से कुल मौतों की संख्या 10 हो गई है जबकि अब तक 519 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत सोमवार को कोरोना वायरस से हुई जबकि सात मौतें पहले महाराष्ट्र (दो मौतें), बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में दर्ज की गई थीं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार रात आठ बजकर 15 मिनट पर अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक अस्पतालों में अभी 469 मरीज भर्ती हैं जबकि 40 मरीज ठीक चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छट्टी दी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमितों में 43 विदेशी हैं और अबतक 10 मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि 65 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत सोमवार शाम को हो गई। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मौत को अपने आंकड़ों में शामिल नहीं किया है। मंत्रालय के मुताबिक केरल में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 95 मामले सामने आए हैं जिनमें आठ विदेशी शामिल हैं जबकि तीन विदेशियों सहित 89 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 37 मरीज हैं जबकि तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है जिनमें 10 विदेशी हैं। राजस्थान में दो विदेशी सहित 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उत्तरप्रदेश में एक विदेशी सहित 33 मामले सामने आए हैं।

गुजरात में भी एक विदेशी सहित 33 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक विदेशी सहित 30 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हरियाणा में 28 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 विदेशी हैं। वहीं पंजाब में 29 मामले सामने आए हैं। लद्दाख में 13 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु में दो विदेशी सहित 15 संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में नौ और आंध्र प्रदेश में आठ मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।

मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में सात-सात मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में चार संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में भी एक विदेशी सहित चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हिमाचल प्रदेश और बिहार में तीन-तीन मामले और ओडिशा में दो मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में एक-एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Web Title: Coronavirus: 519 cases of COVID-19 infection in the country, 10 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे