लाइव न्यूज़ :

Corona Virus Update: तो क्या खत्म होने वाला है कोरोना वायरस? नए आंकड़ों से जगी जल्द निजात की उम्मीद

By गुणातीत ओझा | Updated: October 13, 2020 12:21 IST

भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां कोरोना की चाल धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को कहा कि भारत के दैनिक कोविड-19 मामलों में पिछले पांच सप्ताह में गिरावट देखी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत के दैनिक कोविड-19 मामलों में पिछले पांच सप्ताह में गिरावट देखी गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ग्राफ के साथ ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है।

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के खत्म होने का इंतजार सभी को है। इसे जड़ से मिटने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड की वैक्सीन पर भी तेजी से काम हो रहा है। इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां कोरोना की चाल धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को कहा कि भारत के दैनिक कोविड-19 मामलों में पिछले पांच सप्ताह में गिरावट देखी गई है। भारत में पिछले 5 हफ्तों में कोविड के औसत दैनिक मामलों में गिरावट का रुझान दिख रहा है। मंत्रालय ने एक ग्राफ के साथ ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है। इस ग्राफ में 9 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह से दैनिक औसत आंकड़े दिखाए गए हैं।

9 सितंबर से नीचे जा रहा है ग्राफ

मंत्रालय के अनुसार, 9 सितंबर और 15 सितंबर के बीच औसत दैनिक मामले 92,830 थे, जो 16 सितंबर और 22 सितंबर के बीच घटकर 90,346 हो गए। 23 सितंबर और 29 सितंबर के बीच 83,232 औसत नए मामलों के साथ गिरावट का रुझान जारी रहा। दो सप्ताह में, औसत घटकर 77,113 और 72,576 हो गया है। मंत्रालय ने सक्रिय मामलों की घटती संख्या की ओर भी इशारा किया। एक महीने के बाद 9 अक्टूबर को सक्रिय मामले 900,000 अंक से कम हो गए और तब से लगातार नीचे ही जा रहे हैं। सोमवार तक कोरोनो वायरस बीमारी के 861,853 सक्रिय मामले थे, जबकि देश में कुल केस 7,120,538 था। देश में संक्रमण के कारण 100,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

रिकवरी के आंकड़ों से जगी उम्मीद

दूसरी तरफ कोरोना महामारी से रिकवरी के आंकड़े ने भी लोगों में उम्मीद बनाए रखी है। अब तक 6,149,535 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। एक अन्य ट्वीट में, मंत्रालय ने उत्साहजनक परिणामों के लिए निरंतर परीक्षण प्रयासों का स्वागत किया। केंद्र ने राज्य / केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के साथ मिलकर # COVID19 प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की एक क्रमिक रणनीति को अपनाया है। टेस्ट ट्रेक ट्रेट टेक्नोलॉजी के निरंतर प्रयास उत्तरोत्तर परिणामों को बढ़ावा दे रहे हैं।

मंगलवार को 55,342 नये मामले ही आए सामने

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या कम होकर 60,000 से नीचे आ गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 55,342 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71,75,880 तक पहुंच गये और ठीक हुए मरीजों की संख्या 62 लाख के पार हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आँकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में संक्रमण के 55,342 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 71,75,880 तक पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 706 लोगों की जान जाने से देश में मरने वालों की संख्या 1,09,856 हो गई।

लगातार पांचवे दिन कोविड मरीजों की संख्या में गिरावट

देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही। देश में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 75,000 से कम नए मामले सामने आए और लगातार 10 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही। भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आये थे। नवीनतम आँकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 8,38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.69 प्रतिशत है। कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आँकड़ा पार कर गए थे। यह आंकड़ा 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया। आईसीएमआर के अनुसार, सोमवार को 10,73,014 नमूनों की जांच की गई, जबकि 12 अक्टूबर तक कुल 8,89,45,107 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

जानें कहां कितनी मौत हुई

बीमारी के कारण हुई 706 नई मौतों में 165 महाराष्ट्र में हुई है, जबकि कर्नाटक में 70, तमिलनाडु में 62, पश्चिम बंगाल में 60, उत्तर प्रदेश में 44, दिल्ली में 40, छत्तीसगढ़ में 33 और आंध्र प्रदेश में 32 मौतें हुई हैं। देश में अब तक हुई कुल 1,09,856 मौतों में से महाराष्ट्र में 40,514, तमिलनाडु में 10,314, कर्नाटक में 10,036, उत्तर प्रदेश में 6,438, आंध्र प्रदेश में 6,256, दिल्ली में 5,809, पश्चिम बंगाल में 5,682, पंजाब में 3,860 और गुजरात में 3,574 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियों के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आँकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।’’

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारतMaharashtra में कोरोना के 13 नए मामले, 1 व्यक्ति की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई