नयी दिल्ली,16 जनवरी 'भाषा' से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि30 टीकाकरण लीड मोदी
कोविड-19 के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में आरंभ
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की और कहा कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के ‘मेड इन इंडिया’ टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है।
दि23 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 15,158 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 175 मरीजों की मौत
नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के 15,158 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,42,841 हो गए, वहीं संक्रमण से उबरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,01,79,715 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
प्रादे24 गुजरात टीका अभियान
गुजरात: पहले चरण में मेडिकल वाहन चालक और एमसीआई के पूर्व प्रमुख को टीका लगाया गया
अहमदाबाद, गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरु हुआ और सबसे पहले राजकोट के एक मेडिकल वाहन चालक तथा कुछ डॉक्टरों को टीके की खुराक दी गई।
प्रादे23 टीकाकरण उप्र योगी
अफवाहों से बचे और टीकाकरण के लिये अपनी बारी का इंतजार करें :योगी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया और जिन स्वास्थकर्मियों को टीका लगा था उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना । इस अवसर पर योगी ने कहा कि अफवाहों से बचे और टीका लगने के लिये अपनी बारी का इंतजार करें ।
दि29 टीकाकरण केजरीवाल
अफवाहों पर ध्यान न दें, विशेषज्ञों ने टीकों को सुरक्षित करार दिया है: केजरीवाल
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और विशेषज्ञों की बात सुनें जो कह रहे हैं कि कोविड-19 टीके सुरक्षित हैं।
दि28 टीकाकरण कांग्रेस तिवारी
मनीष तिवारी ने कोरोना के टीके की मंजूरी की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए
नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान आरंभ होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी की प्रकिया पर सवाल खड़े करते हुए शनिवार को दावा किया कि टीकों के आपात उपयोग की स्वीकृति देने के लिए कोई नीतिगत ढांचा नहीं है।
प्रादे16 टीकाकरण झारखंड
झारखंड में 48 केन्द्रों पर कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारम्भ, मुख्यमंत्री ने कहा वरदान साबित होगा
रांची, देश भर में कोविड—19 टीकाकरण की शुरूआत के साथ ही प्रदेश में भी शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी शुरूआत की । इस दौरान रांची के सदर अस्पताल की सफाईकर्मी मरियम गुड़िया को सबसे पहले टीका लगाया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह टीका वैश्विक महामारी में देश के लिए वरदान साबित होगा।
वि14 वायरस संयुक्त राष्ट्र गुतारेस
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ‘वैक्सीन राष्ट्रवाद' को आत्मघाती करार दिया
संयुक्त राष्ट्र, विश्वभर में कोविड-19 से हुईं मौतों की संख्या 20 लाख के आँकड़े को पार कर गई हैं, जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारी अफसोस जताया और कहा कि एक वैश्विक समन्वित प्रयास की कमी के कारण महामारी की स्थिति और अधिक खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों की सरकारों के लिए 'वैक्सीन राष्ट्रवाद' एक 'आत्मघाती' रवैया है जिससे दुनिया में इस महामारी से निपटने में देरी होगी।
वि16 अमेरिका बाइडन लीड टीका
बाइडन ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 10 करोड़ अमेरिकियों को टीका लगाने की योजना की घोषणा की
वाशिंगटन, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 10 करोड़ अमेरिकियों को कोविड-19 के टीके लगाने की महत्त्वाकांक्षी येाजना की घोषणा की है।
खेल14 खेल ओपन लीड वायरस
आस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से पहले ही दो कोरोना पॉजिटिव
मेलबर्न, आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये लॉस एजिलिस से खिलाड़ियों , कोचों और अधिकारियों को लेकर यहां पहुंची चार्टर्ड फ्लाइट में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।