कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 26, 2021 02:08 PM2021-03-26T14:08:10+5:302021-03-26T14:08:10+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 26 मार्च शुक्रवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं -

प्रादे15 महाराष्ट्र अस्पताल तीसरी लीड आग

मुंबई में अस्पताल में लगी आग, 10 लोगों की मौत

मुंबई, मुंबई में एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने के बाद 10 मरीजों की मौत हो गई। इस अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था।

दि9 वायरस लीड मामले

देश में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 59,118 नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 59,118 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,18,46,652 हो गई। इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं।

प्रादे21 उप्र वायरस योगी

होली पर सतर्कता, दूसरे राज्यों से आने वालों में संक्रमण की जांच करें : योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने होली समेत अन्य त्योहारों के दृष्टिगत कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम, बचाव और उपचार के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

प्रादे14 छत्तीसगढ़ वायरस मास्क

सार्वजनिक स्थलों में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा अब 500 रुपए जुर्माना

रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक स्थलों में मास्क या फेसकवर नहीं लगाने पर पांच सौ रुपए का अर्थदंड लगाने का निर्णय लिया है।

प्रादे23 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 518 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 518 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 3,05,309 हो गई। इस साल राज्य में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं।

प्रादे8 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के छह नए मामले

आइजोल, मिजोरम में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,460 हो गई। नए मामलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान भी शामिल है।

प्रादे4 अंडमान वायरस मामले

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,042 हो गई।

प्रादे3 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 3,318 नए मामले, सात और लोगों की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,318 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,99,341 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे