कोरोना वायरस: झारखंड में तीन लोगों की मौत, संक्रमण के 237 नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: November 26, 2020 22:13 IST2020-11-26T22:13:17+5:302020-11-26T22:13:17+5:30

Corona Virus: Three people died in Jharkhand, 237 new cases of infection came out | कोरोना वायरस: झारखंड में तीन लोगों की मौत, संक्रमण के 237 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस: झारखंड में तीन लोगों की मौत, संक्रमण के 237 नए मामले आए सामने

रांची, 26 नवंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई, जिसके चलते राज्य में संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 958 हो गयी है और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 237 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,158 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 958 हो गयी।

इसके अलावा राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 237 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,158 हो गयी है ।

झारखंड में 1,05,040 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 2,160 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

पिछले 24 घंटों में कुल 18,806 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 237 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 92, पूर्वी सिंहभूम में 38, बोकारो में 18 और धनबाद में 14 संक्रमित पाये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona Virus: Three people died in Jharkhand, 237 new cases of infection came out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे