Coronavirus Outbreak Updates: केंद्र सरकार ने कहा-टोल फ्री नंबर 1075 का उपयोग करें, पीएम सभी राज्य के सीएम से करेंगे बात

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 20, 2020 16:38 IST2020-03-20T16:38:37+5:302020-03-20T16:38:37+5:30

लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब तक कुल 206 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। उनके संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोग निगरानी में हैं।अब तक कोरोना वायरस से देश में 4 मौतें हुई हैं, वे सभी 64 साल से अधिक उम्र के थे।

Corona virus Lav Agarwal Health Ministry Joint Secretary request everyone society toll free number 1075 | Coronavirus Outbreak Updates: केंद्र सरकार ने कहा-टोल फ्री नंबर 1075 का उपयोग करें, पीएम सभी राज्य के सीएम से करेंगे बात

सही जानकारी लें और गलत अफवाहों से बचे। (photo-ani)

Highlightsकोरोना वायरस मामले भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है। वीडियो कॉफ्रेंसिंग में भारतीय अधिकारियों समेत यूरोप-एशिया और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के दस से भी अधिक देश हिस्सा लेंगे।

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि हमारे टोल फ्री नंबर 1075 का उपयोग करें, इसके माध्यम से सही जानकारी लें और गलत अफवाहों से बचे।

लव अग्रवाल ने कहा कि आज शाम प्रधानमंत्री सभी राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो-सम्मेलन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब तक कुल 206 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। उनके संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोग निगरानी में हैं।अब तक कोरोना वायरस से देश में 4 मौतें हुई हैं, वे सभी 64 साल से अधिक उम्र के थे।

कोरोना वायरस मामले भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार की रोकथाम और इस पर काबू करने पर विचार करने के लिए चीन की मेजबानी में शुक्रवार को होने वाली वीडियो कॉफ्रेंसिंग में भारतीय अधिकारियों समेत यूरोप-एशिया और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के दस से भी अधिक देश हिस्सा लेंगे। भारत में चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने इस बाबत घोषणा की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोविड -19 खतरे के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी मॉल बंद रहेंगे लेकिन किराना और दवाइयों की दुकानों को इससे छूट दी जाएगी। ‘‘जनता कर्फ्यू’’ के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रविवार को बंद रहेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार ने निजी सेक्टर के लिए एक परामर्श जारी करते हुए कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने की अनुमति देने को कहा। कोरोना वायरस के प्रकोप का प्रभाव असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर सबसे अधिक पड़ने को रेखांकित करते हुए लोकसभा में सदस्यों ने इस पर गंभीर चिंता जाहिर की और सरकार ने उनकी आजीविका सुनिश्चित करने के लिए विशेष आर्थिक उपाय किए जाने की मांग की गई।

कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन में लगातार दूसरे दिन इस जानलेवा विषाणु का कोई घरेलू मामला सामना नहीं आया। हालांकि तीन और लोगों की मौत के साथ देश में मृतकों की संख्या 3,248 पर पहुंच गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़े सामाजिक एवं आर्थिक निर्णयों की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि शहरों एवं नगरों में सबकुछ बंद किया जाए।

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस जानलेवा बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 200 का आंकड़ा पार गई और कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,000 को पार कर गया। स्वास्थ्य देखभाल अधिकारियों और नेताओं ने तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग को काबू में करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया है। विश्वबैंक और एशियाई विकास बैंक ने पाकिस्तान को कोरोना वायरस महामारी और उसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये 58.8 करोड़ डॉलर की सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जतायी है।

Web Title: Corona virus Lav Agarwal Health Ministry Joint Secretary request everyone society toll free number 1075

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे