COVID19 Update: गाजियाबाद में फिर कोरोना पसार रहा पांव! निजी स्कूल के 2 छात्रों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर स्कूल हुआ बंद

By आजाद खान | Published: April 11, 2022 09:55 AM2022-04-11T09:55:58+5:302022-04-11T16:46:07+5:30

जानकारी के मुताबिक, एक निजी स्कूल के दो छात्रों को पॉज़िटिव पाए जाने के बाद क्लास को ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है।

Corona virus knocked in up Ghaziabad school closed after 2 students private school were found covid positive news update | COVID19 Update: गाजियाबाद में फिर कोरोना पसार रहा पांव! निजी स्कूल के 2 छात्रों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर स्कूल हुआ बंद

COVID19 Update: गाजियाबाद में फिर कोरोना पसार रहा पांव! निजी स्कूल के 2 छात्रों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर स्कूल हुआ बंद

Highlightsकोरोना ने फिर से उत्तर प्रदेश में दस्तक दी है। जानकारी के मुताबिक, एक निजी स्कूल के दो छात्रों को पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है।

COVID19 Update: उत्तर प्रदेश से कोरोना को लेकर एक खबर सामने आई है। यहां के गाजियाबाद के एक निजी स्कूल में दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के बाद स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ यह भी कहा गया है कि जो भी क्लास अब होगी वह ऑनलाइन ही होगी। इस खबर पर और जानकारी अभी आनी बाकी है। 

भारत में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 861 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,36,132 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,691 हो गई है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 74 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। 

क्या कहा दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने

मामले में बोलते हुए कोविड-19 की स्थिति पर दिल्ली सरकार निगाह रख रही है और जब तक वायरस के नये स्वरूप का पता नहीं चल जाता तब तक मामले में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को यह बात कही। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुये दिल्ली में दैनिक मामलों में स्थिर वृद्धि और पिछले कुछ दिनों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक होने की आशंकाओं को दूर करने की भी मांग की।

Web Title: Corona virus knocked in up Ghaziabad school closed after 2 students private school were found covid positive news update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे