Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 448 हुए, 4 लोगों की हो चुकी है मौत

By भाषा | Published: April 11, 2020 07:00 PM2020-04-11T19:00:59+5:302020-04-11T19:11:48+5:30

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चार, आगरा और लखनऊ में तीन-तीन, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में एक-एक मामला सामने आया है।

Corona virus infection cases increase to 448 in Uttar Pradesh | Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 448 हुए, 4 लोगों की हो चुकी है मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 448 हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 448 हो गई। अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आए जिनमें से आठ तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 448 हो गई। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आए जिनमें से आठ तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

अवस्थी ने बताया कि मेरठ में चार नए मामले सामने आए हैं। आगरा और लखनऊ में तीन तीन, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 448 संक्रमित मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में हुई।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अब तक 7500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 242 लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है। हालांकि पूरे देश में अब तक 642 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

Web Title: Corona virus infection cases increase to 448 in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे