Uttar pradesh ki khabar: सबसे अधिक प्रवासी कामगार आए, अवस्थी बोले- लक्षण दिखाई देने पर 1800-180-5145 पर फोन कीजिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2020 19:11 IST2020-05-13T19:09:11+5:302020-05-13T19:11:26+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक 268 ट्रेनें आ चुकी हैं। इनमें 3,26,040 व्यक्ति अब तक प्रदेश आए हैं। गोरखपुर में अब तक देश के किसी भी जनपद में सबसे अधिक 43 ट्रेनें आई हैं।

Corona virus India Home Ministry lockdown migrant worker Uttar pradesh symptoms call 1800-180-5145 | Uttar pradesh ki khabar: सबसे अधिक प्रवासी कामगार आए, अवस्थी बोले- लक्षण दिखाई देने पर 1800-180-5145 पर फोन कीजिए

प्रवासी कामगार लगातार प्रदेश लौट रहे हैं। उन लोगों के लिए बहुत स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल बनाया गया है। (photo-ani)

Highlights लगभग ढाई लाख से अधिक लोगों ने 'जन सुनवाई' पोर्टल पर अप्लाई किया है।हम अन्य प्रदेशों से बात कर रहे हैं अगर वो तैयार हो जाते हैं तो जिलाधिकारी ई-पास की व्यवस्था कर देंगे।

लखनऊःउत्तर प्रदेश में प्रवासी कामगार लगातार आ रहे हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि बॉर्डर के जनपद झांसी,प्रयागराज,महोबा,सहारनपुर, मथुरा, शामली, बागपत में ये सुनिश्चित किया गया है कि जो भी लोग पैदल आ रहे हैं उन्हें जरूर बस में बिठाकर नाम-पता लेकर संबंधित जिले के जिलाधिकारी को सूचना भेजते हुए उन्हें भोजन-पानी करवाकर सकुशल भेजा जाए।

अन्य राज्यों के जो लोग उ.प्र.में फंसे हुए हैं उन्हें वापिस भेजने की व्यवस्था की जा रही है। लगभग ढाई लाख से अधिक लोगों ने 'जन सुनवाई' पोर्टल पर अप्लाई किया है। हम अन्य प्रदेशों से बात कर रहे हैं अगर वो तैयार हो जाते हैं तो जिलाधिकारी ई-पास की व्यवस्था कर देंगे।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि लक्षण पाए जाने पर टेस्टिंग RT-PCRके माध्यम से की जा रही है। पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती और नेगेटिव पाए जाने पर 7दिन बाद दोबारा टेस्ट कर 14दिनों के होम क्वारंटाइन पर भेजा जा रहा है। किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर आप 1800-180-5145 पर फोन कर सकते हैं।

प्रवासी कामगार लगातार प्रदेश लौट रहे हैं। उन लोगों के लिए बहुत स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल बनाया गया है। जिन कामगारों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लक्षण नहीं पाए जाते हैं उन्हें 21दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। निर्माण कार्यों से जुड़े 17.21लाख श्रमिकों,नगरीय क्षेत्र के 8.41लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र के 6.22लाख निराश्रित श्रमिकों को ₹1,000प्रति व्‍यक्ति के हिसाब से कुल 31.84लाख व्‍यक्तियों को अब तक कुल ₹318.41करोड़ धनराशि का वितरण किया गया जिसमें आज ₹1.42 करोड़ की प्रगति हुई।

देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं और अब तक 268 ट्रेनों के माध्यम से तीन लाख से अधिक प्रवासी कामगार एवं श्रमिक यहां आ चुके हैं । अपर मुख्य सचिव :गृह एवं सूचना: अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 268 ट्रेनों से लगभग 3, 26, 040 प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं। प्रदेश में विगत दिनों में आये कामगार एवं श्रमिकों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद खाद्यान्न देकर घरों में अलग रहने के लिए भेजा जा रहा है।’’

उन्होंने बताया कि गोरखपुर में 43 ट्रेनों से 44,574 प्रवासी लोग आए हैं जबकि लखनऊ में 29 ट्रेनों से 33,894, प्रयागराज में 14 ट्रेनों से 17,162, जौनपुर में 15 ट्रेनों से 18,358, बरेली में छह ट्रेनों से 7,183, बलिया में नौ ट्रेनों से 11,362, प्रतापगढ़ में नौ ट्रेनों से 10,730, रायबरेली में सात ट्रेनों से 9,103, वाराणसी में 10 ट्रेनों से 11,002, आगरा में चार ट्रेनों से 4,833, कानपुर में सात ट्रेनों से 8, 533 प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं। अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 45 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का आवागमन हो रहा है।

इसके अलावा लगभग 188 और ट्रेनों के लिए अनुमति दी गयी है। इनमें गुजरात से 63, महाराष्ट्र से 61, पंजाब से 45, राजस्थान से 14, उड़ीसा से दो, तथा गोवा, कर्नाटक, त्रिपुरा, आन्ध्र प्रदेश से एक-एक ट्रेन शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गुजरात से 156, महाराष्ट्र से 38, कर्नाटक से आठ, पंजाब से 50, केरल से चार, तेलंगाना से चार, आन्ध्र प्रदेश से दो, राजस्थान से एक, तमिलनाडु से दो तथा मध्य प्रदेश से एक ट्रेन से प्रवासी कामगारों को लाया गया है।

अवस्थी ने बताया कि परिवहन विभाग की बसों से 72 हजार से अधिक श्रमिकों व कामगारों को प्रदेश में वापस लाया गया है। इस प्रकार प्रदेश में चार लाख श्रमिक एवं कामगार व्यवस्थित रूप से लाये गये हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस की कार्रवाई में अब तक धारा—188 के तहत 47,793 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। वाहनों की सघन जांच के दौरान 39,679 वाहन जब्त किये गये। लगभग 17.64 करोड़ रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,28,400 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 781 लोगों के खिलाफ 613 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा फेक न्यूज के तहत अब तक 923 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गयी। बुधवार को कुल 29 मामलों को संज्ञान में लिया गया तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है। इनमें ट्विटर के नौ, फेसबुक के 19 और टिकटॉक का एक मामला शामिल है। फेक न्यूज के तहत अब तक कुल 31 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 496 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 325 थानान्तर्गत 8,52,886 मकान चिन्हित किये गये। इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1916 है।

 

Web Title: Corona virus India Home Ministry lockdown migrant worker Uttar pradesh symptoms call 1800-180-5145

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे