कोरोना वायरस : दिल्ली में चार मरीजों की मौत, 91 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: July 1, 2021 19:50 IST2021-07-01T19:50:32+5:302021-07-01T19:50:32+5:30

corona virus: four patients died in delhi, 91 new cases were reported | कोरोना वायरस : दिल्ली में चार मरीजों की मौत, 91 नए मामले सामने आए

कोरोना वायरस : दिल्ली में चार मरीजों की मौत, 91 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, एक जुलाई दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गयी, वहीं संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत रही।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को भी संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत थी और 94 नए मामले सामने आए थे जबकि छह मरीजों की मौत हो गयी थी।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 111 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक है। दिल्ली में मंगलवार को 101 नए मामले दर्ज किए गए थे।

नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,34,281 हो गयी वहीं मृतकों की संख्या 24,981 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।

दिल्ली में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में संक्रमण दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी और अब यह 0.20 फीसदी से नीचे है। उस समय दिल्ली महामारी की दूसरी भीषण लहर से जूझ रही थी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गयी थी।

पिछले 24 घंटों में कुल 76,468 परीक्षण किए गए वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,357 हो गयी जो बुधवार को 1,379 थी। दिल्ली में अब तक 14,07,943 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि घरों में पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या घटकर 314 हो गयी जो एक दिन पहले 329 थी। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1,599 से घटकर 1,349 हो गयी।

इसमें कहा गया है कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में कोविड रोगियों के 17,670 बेड में से 937 पर मरीज हैं। इस बीच पिछले 24 घंटों में 1,46,161 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें से 24,392 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक करीब 79,00,147 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं जिनमें 18,05,761 लोगों को दोनों खुराकें दी गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: corona virus: four patients died in delhi, 91 new cases were reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे