चंडीगढ़, आठ दिसंबर पंजाब में कोविड-19 से 30 रोगियों की मौत के बाद मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 4,964 हो गई। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 500 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,57,331 हो गई है।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पटियाला, मोहाली, होशियारपुर, और लुधियाना में 4-4, जालंधर में तीन, बरनाला, फजिल्का, पठानकोट में दो-दो, अमृतसर, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर और रूपनगर में एक-एक रोगी की मौत हुई है।
राज्य में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,274 है।
वहीं, चंडीगढ़ में कोविड-19 से तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 296 हो गई है।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में संक्रमण के 126 नए मामले सामने आने के बाद मृतकों की तादाद 18,239 हो गई है। शहर में अब भी 962 लोग वायरस से संक्रमित हैं।
हरियाणा में कोविड-19 से 13 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,624 हो गई है।
एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण के 1,391 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,46,679 हो गई है। अब भी 11,947 लोग वायरस से संक्रमित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।