नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लाख कोशिशें कर रही हैं, इसके बावजूद भी संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। भारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों के दौरान 48 हजार, 661 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 705 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 13 लाख, 85 हजार, 522 पर पहुंच गई है। इनमें से 8 लाख, 85 हजार, 577 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 4 लाख, 67 हजार, 882 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा अभी तक कोरोना से 32 हजार, 63 मौतें हुई हैं।
दुनिया में एक करोड़, 61 लाख से अधिक कोरोना के मामले
अगर दुनिया की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कोरोना के 1 करोड़, 61 लाख, 98 हजार, 781 मामले सामने आए हैं। इनमें से 99 लाख, 12 हजार, 298 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 6 लाख, 48 हजार, 399 संक्रमितों की मौत हुई है। इस समय विश्व में कोरोना के 56 लाख, 38 हजार, 84 मामले सक्रिय हैं, जिनमें से 66 हजार, 203 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस समय कोरोना के मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है। इसके बाद ब्राजील, भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको, पेरू, चिली, स्पेन और यूके है।