लाइव न्यूज़ :

देश के 146 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 15 फीसदी से ज्यादा, 274 में पांच से 15 प्रतिशत के बीच

By एसके गुप्ता | Updated: April 21, 2021 20:38 IST

महामारी की पहली लहर में 10 साल से कम उम्र के बच्चों में कोविड-19 के 4.03 प्रतिशत मामले थे, वहीं 2.97 प्रतिशत मामले दूसरी लहर में सामने आए।

Open in App
ठळक मुद्देकोवैक्सीन टीके की दूसरी खुराक के बाद करीब 0.04 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये।कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बाद 0.03 प्रतिशत लोग संक्रमित मिले।दूसरी लहर में 8.50 प्रतिशत मामले सामने आये।

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण के गंभीर होते हालातों के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि देश में 146 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 15 फीसद से अधिक है।

274 जिलों में संक्रमण दर पांच से 15 प्रतिशत के बीच है। यही चिंता का विषय है। मौजूदा वक्‍त में सक्रिय मामलों की संख्या 21,57,000 है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि यह संख्या पिछले साल के हमारे अधिकतम संख्या से दोगुणी है। रिकवरी दर 85 फीसदी जबकि‍ मृत्यु दर 1.17 फीसद है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाने जा रही है। 

सरकार आगामी दिनों में अस्पतालों के अंदर बिस्तरों की संख्या बढ़ाने जा रही है। खास बात यह है कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण के 12 सिद्धांतों की घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है। जिससे अस्पताल लोगों से ज्यादा कीमत न वसूल पाएं और हर व्यक्ति को कोविन पोर्टल पर ही वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

इसके अलावा वैक्सीन कंपनियों को अपनी कीमतें राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए पहले ही घोषित करनी होंगी। जिससे राज्य सरकार और निजी अस्पताल कंपनी से तय दर पर वैक्सीन खरीद सकें।उन्होंने कहा कि पिछले साल औसत सबसे ज्यादा मामले 94 हजार रोजाना दर्ज किए गए थे। इस बार पिछले 24 घंटों में 2,95,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में करीब 30 लाख वैक्सीन डोज दी गई हैं। देश के करीब 87 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों और 79 फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज दी जा चुकी है। अगले चरण के टीकाकरण के लिए अब नई रणनीति घोषित की गई है। नई टीकाकरण नीति के 12 सिद्धांत हैं।

जानें प्रमुख बातें

1-वैक्सीन निर्माता 50 फीसदी वैक्‍सीन की आपूर्ति भारत सरकार को करेंगे,‍ 50 फीसदी आपूर्ति राज्य सरकार, निजी अस्पताल व टीकाकरण केंद्रों को की जाएगी। वैक्‍सीन की कीमत वैक्‍सीन कंपनी पारदर्शी तरीके से घोषित करेंगी। वैक्‍सीन कि‍सी भी सूरत में खुले बाजार यानि मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेगी।

2-वैक्‍सीन डेवलपर से केंद्र सरकार और निजी अस्‍पताल या राज्‍य सरकारों को ही टीकों की आपूर्ति होगी। जैसे अब तक होता आया है कि‍ भारत सरकार की ओर से निजी अस्‍पतालों को वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराई जाती थी वह अब नहीं कराई जाएगी। अब केवल दो व्‍यवस्‍थाएं होगी। पहली भारत सरकार की नि:शुल्‍क टीकाकरण की व्‍यवस्‍था जिसमें गरीबों उम्र दराज और बीमार लोगों का टीकाकरण होगा जबकि‍ दूसरी निजी अस्‍पतलों की ओर से टीकाकरण की व्‍यवस्‍था जिसमें लोग सीधे प्राइवेट अस्‍पतालों से वैक्‍सीन लगवाएंगे।

3- ‍ भारत सरकार की ओर से निजी अस्‍पतालों को वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराई जाती थी वह अब नहीं कराई जाएगी। अस्पताल अपनी वैक्सीन निर्माता कंपनियों से खरीदेंगे और 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को भुगतान पर लगाएंगे।

4-भारत सरकार के फ्री टीकाकरण केंद्रों के लिए पात्रता वहीं होगी जो अभी है। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति के योद्धा और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं।

5- भारत सरकार राज्यों की मांग के अनुरूप उन्हें 15 दिन का वैक्सीन कोटा देगी। इसमें तीन पैरामीटर होंगे। पहला राज्य की 7 दिन की खपत देगी जाएगी, दूसरे पैरामीटर में राज्य में एक्टिव केस कितने आए हैं यह देखा जाएगा और तीसरे पैरामीटर में इस बात की मॉनिटरिंग होगी कि राज्य ने वैक्सीन की कितनी डोज बर्बाद की हैं। उसी के आधार पर राज्यों को वैक्सीन का स्टॉक दिया जाएगा।

6-लोग कोविन-पोर्टल और एप पर ही रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवाएंगे। जिसके बाद सभी उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा।

7-कोई अस्पताल तय मूल्य से ज्यादा पैसे तो नहीं ले रहा इसकी भी मॉनिटरिंग की जाएगी। 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल