भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने मिल रहा है और पुणे में स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है।
पुणे नगर आयोग आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने बताया, पिछले 24 घंटों में पुणे में 5 मौतें हुई हैं और अब कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है। परसो दो मृतकों के परिजनों ने उनके शव को लेने से इनकार कर दिया था, इसलिए पुणे नगर निगम के कार्यकर्ताओं ने उनका अंतिम संस्कार किया।'
बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है और अब तक राज्य में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 79 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक भी हुए है।
पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है और 149 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 401 लोगो ने कोरोना वायरस को मात दी है और अब तक ठीक हो चुके हैं।