Covid Latest Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 31 हजार से भी अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 318 लोगों की जान बीते 24 घंटों में हुई है। जबकि 32 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 31,382 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 32,542 लोग इस महामारी से रिकवर हुए हैं। वहीं 318 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। कोरोना संक्रमण से जुड़े ये सभी आंकड़े पिछले 24 घंटों के हैं।
अब तक कोरोना के आंकड़े
रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी एक्टिव केस 3,00,162 हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,28,48,273 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 4,46,368 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब तक 84,15,18,026 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है और वैक्सीनेशन प्रोग्राम का सिलसिला लगातार जारी है। इसमें 72,20,642 लोगों को पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन दी गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)ने जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,65,696 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,99,32,709 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
केरल में रोजाना आ रहे हैं इतने केस
वहीं, केरल में बीते दिन 19,682 कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 152 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में रोजान 15 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं, जो कि चिंता की बात है।
साउथ कोरिया में रोजाना आ रहे हैं 2 हजार से अधिक नए मामले
वैश्विक स्तर पर देखें तो साउथ कोरिया में रोजाना बड़ी मात्रा में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। यहां रोजाना लगभर 2 हजार से अधिक नए मामले आ रहे हैं। कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एंजेसी ने कहा है कि नए मामलों ने पिछले माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जुलाई माह से यहां लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं।