Corona Caller tune: फोन पर कोरोना से आगाह करने वाली आवाज किसकी है? जानिए कौन हैं ये

By प्रिया कुमारी | Published: June 9, 2020 02:54 PM2020-06-09T14:54:57+5:302020-06-09T14:54:57+5:30

आप जब किसी को फोन करते हैं तो कोरोना कॉलर टयून आपको सनाई देता है, ये आवाज किसकी ये जानने के लिए शायद आप भी उत्सुक होंगे, बता दे ये आवाज फेमस वॉयस ओवर कलाकार की है।

Corona Caller Tune vioce over famous artist Jasleen Bhalla She has given her voice in many advertisements | Corona Caller tune: फोन पर कोरोना से आगाह करने वाली आवाज किसकी है? जानिए कौन हैं ये

जसलीन भल्ला ने दी है कोरोना कॉलर ट्यून की आवाज (फोटो-इंस्टाग्राम)

Highlightsकोरोना कॉलर टयून में आप जो आवाज सुनते हैं वो इस फेमस आर्टिस्ट की आवाज है। आर्टिस्ट जसलीन भल्ला एक फेमस वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं।

इन दिनों आप जब भी किसी को फोन करते हैं, तो आपको फोन पर रिंग के बदले एक आवाज सुनाई देती है, 'कोरोना या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर, याद रहे हमे बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं, उनसे भेदभाव न करे जो कोरोना के प्रति आपको जागरूक करता है।' आपको बता दें ये आवाज आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की है, जसलीन स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रह चुकी हैं। पिछले काफी सालों से हालांकि वह पूरी तरह वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक जसलीन ने बताया है कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनकी आवाज को पूरा देश सुनेगा। उन्होंने बताया कि अचानक से मुझे मैसेज को रिकॉर्ड करने को कहा गया। मैने रिकॉर्ड कर दिया, मुझे इस बारे में बिल्कुल पता नहीं था कि इसलिए रिकॉर्ड किया जा रहा है। अचानक से मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन आने शुरू हो गएं। फिर उन्होंने मुझे बताया, जब जाकर मुझे पता चला कि इसलिए रिकॉर्ड करवाई गई थी मेरी वॉयस। 

जसलीन भल्ला ने हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में भी कई मैसेज रिकॉर्ड किए हैं। जलसीन बहुत ही फेमस कलाकार हैं। उन्होंने कई विज्ञापनों में अपनी आवाज दी है। उनकी आवाज काफी मनमोहक है जो लोग भी पसंद करते हैं। इससे पहले डोकोमो, हॉर्लिक्स और स्लाइश मैंगों ड्रिंक के ऐड में भी जलसीन की आवाज सुन चुके होंगे। जलसीन कहती हैं कि अपनी आवाज को कहीं सुनती हूं तो अपनी ही आवाज सुनना काफी अजीब लगता है। 

Web Title: Corona Caller Tune vioce over famous artist Jasleen Bhalla She has given her voice in many advertisements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे