विभिन्न समूहों की आतंकी गतिविधियों के समन्वयक और मददगार जम्मू हवाई अड्डे से गिरफ्तार: पुलिस

By भाषा | Updated: February 17, 2021 23:00 IST2021-02-17T23:00:10+5:302021-02-17T23:00:10+5:30

Coordinator and facilitator of terrorist activities of various groups arrested from Jammu airport: Police | विभिन्न समूहों की आतंकी गतिविधियों के समन्वयक और मददगार जम्मू हवाई अड्डे से गिरफ्तार: पुलिस

विभिन्न समूहों की आतंकी गतिविधियों के समन्वयक और मददगार जम्मू हवाई अड्डे से गिरफ्तार: पुलिस

जम्मू, 17 फरवरी विभिन्न समूहों की आतंकवादी गतिविधियों के एक समन्वयक और मददगार को बुधवार को विदेश से यहां पहुंचने के तुरन्त बाद जम्मू हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

इस व्यक्ति की पहचान पुलिस ने शेर अली के रूप में की है।

पुलिस ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘शेर अली विभिन्न समूहों की आतंकवादी गतिविधियों का मुख्य समन्वयक और मददगार है। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लेकर पुंछ जिले के बालाकोट इलाके से भारतीय क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ, हथियारों की तस्करी और नशीले पदार्थों की तस्करी कराने में शामिल है।’’

पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अली को जम्मू हवाई अड्डे पहुंचने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘उसे पिछले साल पुलिस स्टेशन मेंढर में दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। वह कई अन्य मामलों (आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित) में भी शामिल है।’’

पुलिस ने कहा कि विदेश में बैठकर अली ने अपने पाकिस्तानी हैंडलर, सुल्तान के इशारे पर पिछले साल 24 और 25 नवंबर की रात को बालाकोट सेक्टर (पुंछ) के डब्बी इलाके से दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में मदद की थी।

जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स के दोनों आतंकवादी बाद में सुरनकोट के पोसाना इलाके में पिछले साल 13 दिसंबर को एक मुठभेड़ में मारे गए थे।

पुलिस ने बताया, ‘‘अली ने बालाकोट सेक्टर के जरिये तीन पिस्तौल और एक आईईडी समेत हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी भी की।’’

पुलिस ने बताया कि अली के पिता मुश्ताक अहमद और बहन रसकीम अख्तर को पीओके से हथियारों की खेप हासिल करने के लिए पुंछ पुलिस ने 11 सितम्बर को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coordinator and facilitator of terrorist activities of various groups arrested from Jammu airport: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे