कंटेनर ने टैपों और रिक्शे में मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: December 18, 2020 16:07 IST2020-12-18T16:07:06+5:302020-12-18T16:07:06+5:30

Container crashed into taps and rickshaws, one dead, four injured | कंटेनर ने टैपों और रिक्शे में मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

कंटेनर ने टैपों और रिक्शे में मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

पालघर, 18 दिसंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में सकवार गांव के समीप शुक्रवार को तड़के सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे मुम्बई-औरंगाबाद राजमार्ग एक कंटेनर ने टैंपो एवं ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब कंटेनर ने टैंपो और ऑटोरिक्शा में टक्कर मारी तब टैंपों सड़क के किनारे खड़ा था और उस पर पानी की बोतलें लदी थीं। ’’

पुलिस के अनुसार टैंपों में बैठे 32 वर्षीय एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि उस पर सवार चार अन्य घायल हो गये।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ टक्कर इतनी जोरदार थी कि पानी की बोतलें सड़क पर बिखर गयीं।’’

पुलिस के अनुसार मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। टैंपों में सवार ये लोग जिले के डोम्बिवली के रहने वाले थे।

अधिकारी के मुताबिक, हादसे की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Container crashed into taps and rickshaws, one dead, four injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे