नोएडा, चार मई गौतम बुद्ध नगर में डायल 112 सर्विस पर तैनात कांस्टेबल अंकित की कोरोना संक्रमण की वजह से बीती रात को मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद कांस्टेबल अंकित जनपद शामली में स्थित अपने पैतृक गांव चले गए थे।
उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में तैनात 207 पुलिसकर्मी कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके हैं। बीते रविवार को एक उपनिरीक्षक चंद्रपाल सारस्वत की भी कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।