लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस का केरल बजट के खिलाफ कोच्चि में विरोध प्रदर्शन हुआ तेज, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की पानी की बौछार, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2023 13:05 IST

 रविवार को तिरुवनंतपुरम में विधानसभा के प्रवेश द्वार पर धरना दिया। वित्त मंत्री के एन बालगोपाल द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए बजट पर सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझलनादन, शफी प्रमाबिल, नजीब कंथापुरम और सी आर महेश ने विधानसभा के प्रवेश द्वार पर धरना दिया था।

Open in App
ठळक मुद्दे बजट पेश होने के बाद से ही कांग्रेस विधायक इसका विरोध कर रहे हैं।सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने विरोध मार्च के दौरान एक मोटरसाइकिल जला दी।

तिरुवनंतपुरमः केरल में बजट प्रस्तावों के खिलाफ कांग्रेस ने अपना विरोध तेज कर दिया है। मंगलवार को भारी मात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य बजट के खिलाफ कोच्चि में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं धरना स्थल से हटाने के लिए पुलिस ने उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार की। हलांकि प्रदर्शनकारी डटे रहे और अपना विरोध जारी रखा।

 बजट पेश होने के बाद से ही कांग्रेस विधायक इसका विरोध कर रहे हैं। रविवार को तिरुवनंतपुरम में विधानसभा के प्रवेश द्वार पर धरना दिया। वित्त मंत्री के एन बालगोपाल द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए बजट पर सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझलनादन, शफी प्रमाबिल, नजीब कंथापुरम और सी आर महेश ने विधानसभा के प्रवेश द्वार पर धरना दिया था। वहीं सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने विरोध मार्च के दौरान एक मोटरसाइकिल जला दी। मौके पर मौजूद अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया। 

राज्य बजट में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) और पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर सामाजिक सुरक्षा उपकर (सेस) लगा दिया गया है। शनिवार को कोच्चि में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले के आगे पेट्रोल डीजल पर सेस लगाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। मुख्यमंत्री पी. विजयन का काफिला जब कोच्चि के सरकारी गेस्ट हाउस से निकल रहा था तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके काफिले के सामने आ गए और काले झंडे दिखाए।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने वाले नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने कहा कि अगर बजट में की गई घोषणाओं को लागू किया गया तो राज्य की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर जाएगी। कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझलनादन ने कहा कि विपक्ष तब तक प्रदर्शन जारी रखेगा, जब तक सरकार ईंधन पर उपकर लगाने के फैसले को वापस नहीं ले लेती।

 सोमवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा भवन तक एक विरोध मार्च निकाला, जिसने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। हालांकि, वाम सरकार ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि इस तरह के प्रावधानों की घोषणा इसलिए की गई है, क्योंकि राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की नीतियों के चलते बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। 

टॅग्स :केरलकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक