कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का पुनर्गठन, फिर से अध्यक्षता करेंगे एंटनी

By भाषा | Updated: November 18, 2021 18:29 IST2021-11-18T18:29:07+5:302021-11-18T18:29:07+5:30

Congress's Disciplinary Action Committee reconstituted, Antony to chair again | कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का पुनर्गठन, फिर से अध्यक्षता करेंगे एंटनी

कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का पुनर्गठन, फिर से अध्यक्षता करेंगे एंटनी

नयी दिल्ली, 18 नवंबर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अपनी अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का पुनर्गठन किया जिसकी कमान फिर से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी को ही सौंपी गयी है।

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस पांच सदस्यीय समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी भी सदस्य के रूप में शामिल होंगी। कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर इस समिति के सदस्य सचिव बनाए गए हैं।

इस समिति में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर को भी बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

कांग्रेस की इससे पहले की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति में एंटनी के साथ पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी शामिल थे जिन्हें इस बार की समिति में शामिल नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress's Disciplinary Action Committee reconstituted, Antony to chair again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे