कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार को यहां हो रही है जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के चयन के संदर्भ में कुछ न कुछ निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, कई प्रदेश अध्यक्ष और कई अन्य नेता शामिल हैं। सोनिया और राहुल ने स्पष्ट किया है कि वो इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते। जानें इस बैठक से जुड़ी सभी अपडेट्स...
10 Aug, 19 11:01 PM
सोनिया गांधी होंगी नई कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस की CWC की बैठक में फैसला।
10 Aug, 19 10:34 PM
जम्मू-कश्मीर पर चर्चा की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष के चयन पर अभी फैसला नहीं हुआ है। मीटिंग चल रही हैः राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर से हिंसा की खबरें आ रही हैं, हम इस बारे में चिंतित हैं। सरकार को बताना चाहिए कि वहां क्या चल रहा हैः राहुल गांधी
10 Aug, 19 09:44 PM
राहुल गांधी भी मीटिंग में पहुंच गए हैं
10 Aug, 19 08:34 PM
10 Aug, 19 08:22 PM
10 Aug, 19 05:06 PM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस कुजूर ने पार्टी से दिया इस्तीफा
10 Aug, 19 04:17 PM
राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने के प्रस्ताव को ठुकराया
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बने रहने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इससे पहले सोनिया गांधी ने स्पष्ट किया कि मैं और राहुल नये कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।
10 Aug, 19 02:11 PM
राहुल का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ, रात आठ बजे फिर होगी सीडब्ल्यूसी की बैठक
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की अगली बैठक अब शनिवार रात आठ बजे होगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''सभी सदस्यों ने राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने और नेतृत्व करने का एक सहमति से आग्रह किया। उन्होंने यह अनुरोध भी किया कि आज जब मौजूदा सरकार संवैधानिक प्रावधानों, नागरिकों के अधिकारों और संस्थाओं पर आक्रमण कर रही है तो ऐसे समय मजबूत विपक्ष के लिए और कांग्रेस को नेतृत्व देने के लिए राहुल गांधी उपयुक्त व्यक्ति है।'' उन्होंने कहा कि गांधी ने अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार किया और कहा कि सीडब्ल्यूसी के सदस्यों और दूसरे नेताओं से नए अध्यक्ष को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया जाए। सुरजेवाला ने कहा कि सीडब्ल्यूसी पांच अलग-अलग समूहों में परामर्श कर रही है। रात आठ बजे सीडब्ल्यूसी की फिर बैठक होगी जिसमें इन समूहों की बातचीत में निकले निष्कर्ष के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अभी गांधी का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है और सीडब्ल्यूसी के विचाराधीन है।
10 Aug, 19 02:01 PM
सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बने रहने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया : कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला।
10 Aug, 19 01:36 PM
शाम 8.30 बजे दोबारा होगी CWC की बैठक
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि शाम 8.30 बजे सीडब्ल्यूसी की दोबारा बैठक होगी। रात 9 बजे तक नए अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।
10 Aug, 19 12:51 PM
बैठक से रवाना हुए सोनिया-राहुल
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नए अध्यक्ष के लिए रायशुमारी हो रही है। लेकिन इससे राहुल और सोनिया बाहर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि हम कंसल्टेशन का हिस्सा नहीं बन सकते।
10 Aug, 19 12:33 PM
पांच समूह बनाकर अध्यक्ष पद पर रायशुमारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच समूह बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष पद के नाम पर रायशुमारी की जा रही है। मुकुल वासनिक का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।
10 Aug, 19 11:49 AM
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन
नए अध्यक्ष का चुनाव करने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों के विचार लिए जा रहे हैं। पार्टी के नये अध्यक्ष को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है। अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के नेता प्रियंका गांधी के नाम की पैरवी भी कर चुके हैं।