कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मप्र में कंगना की फिल्म की शूटिंग का विरोध करने की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:12 IST2021-02-11T20:12:10+5:302021-02-11T20:12:10+5:30

Congress workers warned to protest the shooting of Kangana's film in MP | कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मप्र में कंगना की फिल्म की शूटिंग का विरोध करने की चेतावनी दी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मप्र में कंगना की फिल्म की शूटिंग का विरोध करने की चेतावनी दी

भोपाल, 11 फरवरी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेस नेताओं ने धमकी दी कि अगर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्वीट को लेकर किसानों से माफी नहीं मांगी तो अभिनेत्री को जिले में फिल्म की शूटिंग नहीं करने देंगे।

वहीं, भाजपा नेता और प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को इस मामले में कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चत करेगी कि शूटिंग के दौरान ‘‘बहन-बेटी’’ कंगना को कोई दिक्कत न हो।

मालूम हो कि कंगना की नई फिल्म ‘‘धाकड़’’ की बैतूल जिले के सारणी इलाके में शूटिंग चल रही है।

प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के सचिव मनोज आर्य और बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेकराम यादव ने बुधवार को बैतूल में एक तहसीलदार को इस मामले में एक ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर कंगना ने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए शुक्रवार शाम तक माफी नहीं मांगी तो उन्हें सारणी के इलाके में फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कंगना ने किसानों को बदनाम किया है।

इस मामले में गृहमंत्री मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फिल्म की शूटिंग में बाधा डालने से रोकना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बैतूल पुलिस अधीक्षक से टेलीफोन पर बात की है । कानून अपना काम करेगा और उसका पालन किया जाएगा। मैं बहन-बेटी, कंगना से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं। उन्हें (कंगना) किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।’’

उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने हाल ही में किसानों के विरोध को लेकर कंगना के कुछ विवादास्पद ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress workers warned to protest the shooting of Kangana's film in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे