कांग्रेस आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए दो अक्टूबर से आरंभ करेगी कार्यक्रमों का आयोजन

By भाषा | Updated: September 7, 2021 22:37 IST2021-09-07T22:37:14+5:302021-09-07T22:37:14+5:30

Congress will start organizing programs from October 2 to celebrate 75 years of independence | कांग्रेस आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए दो अक्टूबर से आरंभ करेगी कार्यक्रमों का आयोजन

कांग्रेस आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए दो अक्टूबर से आरंभ करेगी कार्यक्रमों का आयोजन

नयी दिल्ली, छह सितंबर कांग्रेस देश की आजादी के 75 साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए आगामी दो अक्टूबर से कार्यक्रमों का आयोजन आरंभ करेगी जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों के बलिदान का उल्लेख किया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की एक समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में यह भी कहा गया है कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों का साथ देने वालों को भी बेनकाब किये जाने की जरूरत है।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आजादी के 75 वर्ष होने के अवसर पर एक साल के जश्न के कार्यक्रमों के लिए समन्वय एवं योजना बनाने के मकसद से 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि मनमोहन सिंह के आवास पर समिति की मंगलवार को हुई बैठक में एक साल के कार्यक्रमों का ब्यौरा तैयार करने के लिए उप-समूहों का गठन करने का फैसला किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will start organizing programs from October 2 to celebrate 75 years of independence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे