कांग्रेस राजस्थान में फिर सरकार बनाएगी : डोटासरा

By भाषा | Updated: July 14, 2021 22:22 IST2021-07-14T22:22:43+5:302021-07-14T22:22:43+5:30

Congress will form government again in Rajasthan: Dotasara | कांग्रेस राजस्थान में फिर सरकार बनाएगी : डोटासरा

कांग्रेस राजस्थान में फिर सरकार बनाएगी : डोटासरा

जयपुर, 14 जुलाई राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को यहां कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी विजयी होगी तथा राज्य में फिर सरकार बनायेगी।

बतौर प्रदेशाध्यक्ष एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पार्टी राज्य मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस पार्टी आम चुनावों में जारी घोषणा पत्र में किये गये सभी वादों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी विजयी होगी तथा राजस्थान में फिर सरकार बनायेगी।’’

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ हैं तथा पार्टी के लिये निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान व हितों की रक्षा के लिए वे प्रदेशाध्यक्ष तथा संरक्षक होने के नाते सदैव उपलब्ध रहे हैं तथा आगे भी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस की मजबूती व जनसेवा का कार्य तत्परतापूर्वक करते रहेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष पद पर अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर डोटासरा 29 जुलाई को इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किये गये समस्त कार्यों का ब्योरा पेश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will form government again in Rajasthan: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे