राज्यसभा में कांग्रेस होगी मजबूत, अगले साल बढ़ेगी 3 सीटें

By धीरेंद्र जैन | Published: August 9, 2019 05:56 AM2019-08-09T05:56:37+5:302019-08-09T05:56:37+5:30

आगामी 26 अगस्त को राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रियंका गांधी या पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अपना प्रत्याशी बना सकती है

Congress will be strong in Rajya Sabha, will increase 3 seats next year | राज्यसभा में कांग्रेस होगी मजबूत, अगले साल बढ़ेगी 3 सीटें

राज्यसभा में कांग्रेस होगी मजबूत, अगले साल बढ़ेगी 3 सीटें

Highlightsराज्यसभा में सीटों के अकाल से जूझ रही कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है कि राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन सीटें मिलना तय है त्रिवेणी नदी का बहाव ढाई मीटर की ऊंचाई पर होने के साथ पानी की लगातार आवक होने से जलस्तर में और बढोतरी होना तय है

 राज्यसभा में सीटों के अकाल से जूझ रही कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है कि राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन सीटें मिलना तय है. वहीं आगामी 26 अगस्त को राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रियंका गांधी या पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अपना प्रत्याशी बना सकती है.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस का राज्यसभा में बहुमत नहीं है. ऐसे में पार्टी सीटों के अकाल के खत्म होने को लेकर अगले साल का बेसब्री से इंतजार कर रही है क्योंकि अगले वर्ष राजस्थान से राज्यसभा सदस्य रामनारायण डूडी, नारायण पचारिया और विजय गोयल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ये तीनों सीटें कांग्रेस के खाते में जाना लगभग तय हैं. इसी माह होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह के नामों पर चर्चा की गई लेकिन सूत्रों की मानें तो मनमोहन सिंह ने नाम पर आम सहमति बन गई है और वे 13 अगस्त को जयपुर आकर अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

जयपुर सहित 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी -धीरेन्द्र जैन जयपुर। 8 अगस्त. प्रदेशभर में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून जमकर मेहरबान होने से कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश भी बीते 24 घंटों में दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में प्रदेश के दो दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की बयार जयपुर और सीकर के अनूपगढ़ होकर गुजर रही है इससे भारी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है.

गुलाबी नगर जयपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में आस-पास के क्षेत्रों मंे हो रही बारिश के कारण पानी की लगातार आवक हो रही है और अब बाध का जलस्तर 309 आरएल मीटर तक पहुंच गया है. वहीं त्रिवेणी नदी का बहाव ढाई मीटर की ऊंचाई पर होने के साथ पानी की लगातार आवक होने से जलस्तर में और बढोतरी होना तय है.

Web Title: Congress will be strong in Rajya Sabha, will increase 3 seats next year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे