धारा-377 पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

By स्वाति सिंह | Updated: September 6, 2018 12:59 IST2018-09-06T12:59:06+5:302018-09-06T12:59:06+5:30

कांग्रेस के इस ट्वीट के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Congress welcomes the historic decision of Section 377, on the social media troll | धारा-377 पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

धारा-377 पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

नई दिल्ली, 6 सितंबर:सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को धारा-377 को लेकर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि समलैंगिकता अपराध नहीं है। इस फैसले के तुरंत बाद ही कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस फैसले का स्वागत किया। 

उन्होंने लिखा 'नफरत करने वालों को नफरत करने दें, उन्हें छोड़ आगे बढ़ें। उन्होंने आगे लिखा 'हम सुप्रीम कोर्ट से प्रगतिशील और निर्णायक फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह एक समान और समावेशी समाज की शुरुआत है।




इस ट्वीट के तुरंत बाद ही लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने लिखा कि बीते 60 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी आपने इसे पास नहीं किया था। 


वहीं, किसी ने लिखा कि यह ऐतिहासिक फैसला उसी सीजेआई ने दिया है जिसके खिलाफ आप महाभियोग लाए थे। 








 

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच जजों के संविधान पीठ ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने धारा-377 को अतार्किक और मनमानी बताते हुए कहा है कि समलैंगिकता अपराध नहीं है। चीफ जस्टिस ने कहा है कि धारा-377 पर सभी जजों की सहमति से फैसला लिया गया है।

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए ये भी कहा है की एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) को भी समानता का अधिकार है। धारा-377 समता के अधिकार अनुच्छेद-144 का हनन है। निजता और अंतरंगता निजी पंसद है। यौन प्राथमिकता जैविक और प्राकृतिक है। सहमति से समलैंगिक संबंध समनाता का अधिकार है।

Web Title: Congress welcomes the historic decision of Section 377, on the social media troll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे