लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने बजट को विकासोन्मुखी बताया, विपक्ष ने कपोलकल्पित

By भाषा | Updated: February 24, 2021 18:57 IST

Open in App

जयपुर, 23 फरवरी राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेश राज्य बजट की सत्ता पक्ष कांग्रेस के नेताओं ने सराहना करते हुए इसे विकासोन्मुखी बताया है, वहीं विपक्षी नेताओं से चुनावी बजट बताते हुए इसे कपोलकल्पित बताया।

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टवीट किया, ‘‘राज्य बजट कोरोना वायरस से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में लाया गया है। बावजूद इसके यह प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि चिकित्सा-स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल को ध्यान मे रखते हुए जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह प्रदेशवासियों और राज्य को प्रगति प्रदान करेगा।’’

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बजट को समग्र विकास का अभूतपूर्व बजट बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को समर्पित बजट से स्वस्थ राजस्थान का सपना पूरा होगा।

शिक्षा मंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा सराहनीय बजट पेश किया गया है जो सर्वसमावेशी व विकासोन्मुखी है। प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रणि बनाने के लिए जनहित को सर्वोपरि रखकर बजट में घोषणाएं की गई हैं।’’

वहीं राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने बजट को घोषणाओं का अंबार बताया। उन्होंने कहा कि बजट में जादूगिरी नहीं चलती है, आमदनी का स्त्रोत बनाना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को खुश करने के लिए 10 करोड़ रुपये का कर लगाते हो, 273 करोड़ रुपये की छूट देते हो और उसके बाद घोषणाओं अंबार लगा देते हो।’’

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘वास्तव में जादूगिरी का इंद्रजाल जो बुना उसकी सारी पोल आज खुल गई। खुद सरकार ने अपने बजट में यह माना है इस बार फिर वो 23 हजार रुपये से ज्यादा की राशि पूंजी परिव्यय में कम करके राजस्व घाटे को पूरा करने का काम करेंगे।’’

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पूनियां ने बजट को कट, कॉपी पेस्ट बताते हुए कहा कि इनकी घोषणाओं एवं अमल में बहुत बड़ा विरोधाभास है और आज का बजट कट, कॉपी, पेस्ट है।

डा. पूनियां ने कहा, ‘‘गहलोत सरकार की नीयत सही नहीं है। मुख्यमंत्री गहलोत घोषणा करके घोषणावीर तो हो गये, लेकिन इस बजट में आंदोलनरत बेरोजगारों के बारे में कुछ नहीं कहा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

भारतराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने VB-G RAM G बिल को दी मंज़ूरी, जो लेगा MGNREGA की जगह

भारत‘महाराष्ट्र में बीजेपी एक बार फिर नंबर 1’: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वोटर्स को जताया अभार

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद-नगर पंचायत में कुल सीट 288, महायुति 212 सीट पर आगे?, ब्रह्मपुरी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, 23 में से 21 सीट पर जीत

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय चुनाव परिणाम: नगर परिषद में 246 सीट, भाजपा 100, एनसीपी 33 और शिवसेना 45 सीट पर आगे?

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: शिंदे गुट के ओम प्रकाश खुर्सादय की प्रचंड जीत, बोले- 'हमसे कई ज्यादा जनता की जीत'

भारतVIDEO: रामदेव ने मीडिया के मंच पर ही पत्रकार को कुश्ती के लिए किया चैलेंज, फिर दे डाली दी पटकनी, देखें

भारतलियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा