तृणमूल पर कांग्रेस का कटाक्ष: गोवा में चुनाव कोई पर्यटन नहीं है

By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:10 IST2021-10-26T21:10:00+5:302021-10-26T21:10:00+5:30

Congress takes a dig at Trinamool: Election is no tourism in Goa | तृणमूल पर कांग्रेस का कटाक्ष: गोवा में चुनाव कोई पर्यटन नहीं है

तृणमूल पर कांग्रेस का कटाक्ष: गोवा में चुनाव कोई पर्यटन नहीं है

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर कांग्रेस ने गोवा में खुद को एक राजनीतिक ताकत के तौर पर पेश कर रही तृणमूल कांग्रेस की चुनौती को तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए मंगलवार पर उस पर कटाक्ष किया कि चुनाव कोई पर्यटन नहीं है कि साल में एक महीने के लिए पहुंचे और फिर वापस चले गए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि गोवा में कांग्रेस ईमानदार, पारदर्शी और स्वच्छ प्रशासन देने के लिए लड़ती रहेगी, बाकी राजनीतिक दलों को अपने विवेक से निर्णय लेना पड़ेगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ने पिछले सात साल से लगातार बगैर झुके, बगैर डरे, बगैर दबे मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों से लोहा लिया है। आप किसी आम जनमानस से पूछिए कि मोदी जी से बगैर डरे कौन लड़ा है, तो सीधे नाम आएगा राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, क्योंकि इसे हम अपना दायित्व और जिम्मेदारी मानते हैं, जो देश के प्रति है।’’

उन्होंने सरकारी जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘चाहे छोटे राजनीतिक दल हमारा विरोध भी करें, हम फिर भी उनके साथ खड़े होंगे क्योंकि हमारी जिम्मेदारी अन्याय के खिलाफ लड़ना है, चाहे वो (एजेंसियों का दुरुपयोग) हमारे खिलाफ हो या इस देश के किसी दूसरे राजनीतिक दल या व्यक्ति विशेष के साथ हो।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘चुनाव कोई पर्यटन नहीं है कि आप गोवा में 5 महीने, 2 महीने के लिए पर्यटन के लिए गए और फिर वापस चले गए।’’

सुरजेवाला ने जोर देकर कहा, ‘‘टीएमसी समेत हर राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने का अधिकार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress takes a dig at Trinamool: Election is no tourism in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे