झारखंड: भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे तीन विधायकों को कांग्रेस ने किया निलंबित, ईडी कर रही पूछताछ

By एस पी सिन्हा | Published: February 8, 2023 05:36 PM2023-02-08T17:36:08+5:302023-02-08T17:37:45+5:30

ईडी से हुई 10 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर आए राजेश कच्छप ने कहा कि मुझे कैश मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

Congress suspends three MLAs involved in corruption cases in Jharkhand ED is inquiring | झारखंड: भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे तीन विधायकों को कांग्रेस ने किया निलंबित, ईडी कर रही पूछताछ

झारखंड: भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे तीन विधायकों को कांग्रेस ने किया निलंबित, ईडी कर रही पूछताछ

Highlightsझारखंड में भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे कांग्रेस विधायकों पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।इन तीन विधायकों के पास कैश मिलने के मामले में पार्टी ने यह कार्रवाई की है।दरअसल, पश्चिम बंगाल में उनकी गाड़ी से 50 लाख रुपए कैश मिलने के बाद बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

रांची: झारखंड में भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे कांग्रेस विधायकों पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। इन तीन विधायकों के पास कैश मिलने के मामले में पार्टी ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में उनकी गाड़ी से 50 लाख रुपए कैश मिलने के बाद बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में ईडी कार्यालय में इन तीनों विधायकों से पूछताछ की गई। आज नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ की गई।

ईडी से हुई 10 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर आए राजेश कच्छप ने कहा कि मुझे कैश मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जहां मुझसे बिना किसी दबाव के ईडी ने पूछताछ की साथ ही मैंने मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में सभी जवाब सच्चाई के साथ दिए हैं। इसके अलावा झारखंड सरकार गिराने के आरोप पर बोले की मुझ पर ये जो आरोप लगाए गए है वो झूठे और मनगढ़ंत है। 

कांग्रेस विधायक ने कहां की वह सेंट्रल एजेंसी की जांच का आगे भी पूरा सहयोग करेंगे। बता दे कि 30 जुलाई 2022 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत पंचला थाना के रानी हाट में झारखंड के कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को बंगाल पुलिस ने 49 लाख 98 हजार 300 रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। 

इसके बाद रांची के अरागोड़ा थाने में बेरमो से कांग्रेस के ही विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने जीरो प्राथमिकी दर्ज कराया। इस प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि सरकार गिराने के एवज में उन्हें पैसे का ऑफर दिया गया था। तीनों विधायकों को इसी प्राथमिकी के आधार पर बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था।

Web Title: Congress suspends three MLAs involved in corruption cases in Jharkhand ED is inquiring

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे