कांग्रेसः संगठन में बदले जाएंगे कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, नेतृत्व में मंथन ज़ारी, मधुसूदन मिस्त्री ने मांगे फोटोग्राफ

By शीलेष शर्मा | Updated: October 31, 2020 18:00 IST2020-10-31T18:00:02+5:302020-10-31T18:00:02+5:30

पार्टी सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार पार्टी कुछ नेता बिहार चुनाव के तुरंत बाद यह बदलाव चाहते हैं जबकि दूसरे नेताओं का तर्क है कि जनवरी के अंत में नये पार्टी अध्यक्ष को चुना जाना है अतः यह बदलाव नये अध्यक्ष द्वारा किये जाएं।

Congress sonia gandhi rahul State presidents many changed organization leadership Madhusudan Mistry  | कांग्रेसः संगठन में बदले जाएंगे कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, नेतृत्व में मंथन ज़ारी, मधुसूदन मिस्त्री ने मांगे फोटोग्राफ

चुनाव में मतदान कराने पर गंभीरता से विचार कर रही है ताकि चुनाव की पारदर्शिता पर कोई सवाल खड़ा न हो सके। (file photo)

Highlightsसूत्रों के अनुसार जिन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने हैं, उनमें अन्य राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र और गोवा भी शामिल हैं। दरअसल पार्टी के चुनाव आयोग ने नये अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। आयोग के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने सभी कांग्रेस प्रतिनिधियों को पत्र लिख कर उनके फ़ोटोग्राफ़ मांगे हैं।

नई दिल्लीः कांग्रेस में दूसरे चरण का संघनात्मक फेरबदल करने के लिए मंथन चल रहा है, जिसके तहत देश के अनेक राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को बदला जाना है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार जिन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने हैं, उनमें अन्य राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र और गोवा भी शामिल हैं। पार्टी सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार पार्टी कुछ नेता बिहार चुनाव के तुरंत बाद यह बदलाव चाहते हैं जबकि दूसरे नेताओं का तर्क है कि जनवरी के अंत में नये पार्टी अध्यक्ष को चुना जाना है अतः यह बदलाव नये अध्यक्ष द्वारा किये जाएं।

दरअसल पार्टी के चुनाव आयोग ने नये अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इस आयोग के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने सभी कांग्रेस प्रतिनिधियों को पत्र लिख कर उनके फ़ोटोग्राफ़ मांगे हैं ,क्योंकि कांग्रेस पहली बार फ़ोटो पहचान पत्र के माध्यम से अध्यक्ष के चुनाव में मतदान कराने पर गंभीरता से विचार कर रही है ताकि चुनाव की पारदर्शिता पर कोई सवाल खड़ा न हो सके।

मिस्त्री ने अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं दिये हैं कि अध्यक्ष के चुनाव के लिये पार्टी का महाधिवेशन किन तारीखों में होगा  लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार महाधिवेशन जनवरी के अंत में अथवा फ़रवरी के मध्य होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

महाधिवेशन बुलाने का फ़ैसला इस बात पर भी निर्भर करेगा कि उस समय तक कोरोना महामारी का प्रकोप कितना रहता है। चूँकि पार्टी के अधिकांश नेता राहुल गाँधी को फिर से अध्यक्ष बनाये जाने के पक्ष में हैं, बावजूद पार्टी का नेतृत्व राहुल को पारदर्शी चुनाव के ज़रिये ही ज़िम्मेदारी सौंपना चाहता है। 

Web Title: Congress sonia gandhi rahul State presidents many changed organization leadership Madhusudan Mistry 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे